मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- गौरव को बढ़ाने वाले महान भारत से कांग्रेस को परेशानी

By

Published : Oct 16, 2022, 2:19 PM IST

मेडिकल की पढ़ाई के हिंदी पाठ्यक्रम के शुभारंभ पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने कोर्स को जल्दबाजी में शुरू करने पर लोगों के साथ ही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने की बात कही है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है.गृह मंत्री ने कहा कि, देश के गौरव को बढ़ाने वाला कोई भी काम होगा उसमें कांग्रेस नुक्ताचीनी करती ही है. महान भारत को बदनाम भारत कहने में ये लोग देर नहीं लगाते हैं. देश के गौरव को बढ़ाने के लिए जो भी कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया जाता है उसमें इन्हें परेशानी होती है.(Bhopal Home Minister Narottam Mishra)(Narottam Mishra Statement) (Bhopal Home Minister targets Congress)(Bhopal medical study in hindi )

Home Minister Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर पलटवार

भोपाल।मध्य प्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के पाठ्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को किया. कांग्रेस ने हिंदी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर बीजेपी पर जल्दबाजी करने और बच्चों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. मिश्रा ने कहा कि जब भी राष्ट्र के गौरव और राष्ट्र के सम्मान का विषय आया होगा. तब कांग्रेस ने कोई ना कोई मीन मेख निकाला है. जब राम जन्म भूमि का शिलान्यास हो रहा था, तब तारीख पर दिग्विजय सिंह ने सवाल उठा दिया था. जब हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो हमारी सेना पर इन्होंने सवाल उठा दिया. इन्होंने वैक्सीन पर सवाल उठा दिया था. जब भी राष्ट्र के गौरव की बात आई तो इन्होंने सवाल उठा दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस नेताओं को महान भारत बदनाम भारत दिखाई देता है. (Bhopal Home Minister Narottam Mishra)(Narottam Mishra Statement) (Bhopal Home Minister targets Congress)

अंग्रेजी को बाय-बाय: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मेडिकल साइंस की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ हो सके इसके लिए पुस्तकों का विमोचन करेंगे. यह अपने आप में एक संकेत है कि, अब अंग्रेजी को बाय-बाय कहने का समय आ गया है. अब मेडिकल साइंस की पढ़ाई हिंदी में होगी और मरीज और डॉक्टर के बीच में एक बेहतर रिश्ता कायम हो सकेगा. जिसमें मरीज भी समझ सकेगा कि उसको क्या दवाई लिखी जा रही है. इसके साथ ही ग्वालियर में भी मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट की सौगात केंद्रीय गृहमंत्री देने वाले हैं.

CM Jan Seva Abhiyan 2022: श्योपुर पहुंचे MP गृह मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, PM को बताया राष्ट्रीय नेता

कांग्रेस का नेतृत्व यात्रा में:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, पिछले 2 से 3 सालों के अंदर मध्य प्रदेश को लगातार पीएम मोदी सौगात दिए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री द्वारा चीतो की सौगात दी गई. उससे पहले जनजाति सम्मेलन में अमित शाह और प्रधानमंत्री शामिल हुए थे. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में जो पूरे भारत में वर्ल्ड क्लास है उसकी सौगात पीएम मोदी ने दी थी. अभी प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को महाकाल लोक की सौगात दिए हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का हम धन्यवाद देते हैं कि, हमारा केंद्रीय नेतृत्व हमारे यहां आ रहा है और कांग्रेस का नेतृत्व यात्रा में जा रहा है. (Bhopal Home Minister Narottam Mishra)(Narottam Mishra Statement) (Bhopal Home Minister targets Congress)(Bhopal medical study in hindi)

ABOUT THE AUTHOR

...view details