मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Kamal Nath targets BJP: 'महाकाल लोक' लोकार्पण पर पूर्व सीएम ने BJP को घेरा, बोले- सिर्फ श्रेय लेना जानती है शिवराज सरकार

By

Published : Oct 10, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:23 PM IST

उज्जैन महाकाल लोक उद्घाटन को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है, इसके साथ ही कमलनाथ ने एमपी सरकार को नशा मुक्ति अभियान और किसान कर्ज माफी को लेकर भी तंज कसा है. (Ujjain Mahakal Lok Inauguration) (Kamal Nath targets BJP)

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। उज्जैन महाकाल लोक लोकार्पण समारोह को लेकर श्रेय की राजनीति जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने महाकाल लोक कि लोकार्पण समारोह को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, "बीजेपी कांग्रेस के हर काम का खुद से ले लेना चाहती है, महाकाल कॉरिडोर को लेकर भी बीजेपी यही कर रही है. गनीमत है अभी तक कांग्रेस नेताओं ने यह नहीं कहा कि किसान कर्ज माफी भी बीजेपी सरकार द्वारा की गई थी." इसके साथ ही सरकार के नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, "चुनाव के पहले बीजेपी को नशा याद आता है, जबकि यह खुद नशे में रहे लेकिन चुनाव पास आते ही इनका नशा उतर रहा है." (Ujjain Mahakal Lok Inauguration)(Kamal Nath targets BJP)

'महाकाल लोक' लोकार्पण पर पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान

बीजेपी हर मुद्दे को बनाती है इवेंट:उज्जैन के महाकाल लोक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को लोकार्पण किए जाने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, "बीजेपी का यह इवेंट कार्यक्रम है. उज्जैन कॉरिडोर को लेकर मेरी सरकार में क्या कदम उठाए, हम उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन बीजेपी आज उसका श्रेय ले रही है. हमारी सरकार में श्रीलंका में सीता मैया का मंदिर बनाने की भी पहल की गई थी, अच्छा है कि अभी तक उन्होंने यह नहीं कहा कि किसान कर्जा माफी भी बीजेपी ने करवाई थी. बीजेपी हर चीज का श्रेय लेना चाहती है, लेकिन आम जनता बहुत समझदार है जनता इन्हें जवाब देगी. आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी घबराई हुई है, इसीलिए कभी प्रधानमंत्री को कभी केंद्रीय मंत्री को बुलाते हैं. लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. मुझे दुख है कि सरकार में रहते हमने जिन चीजों की शुरुआत की थी उसे हम पूरा नहीं कर पाए."

अद्भुत और विहंगम है 'महाकाल लोक' कॉरिडोर, वास्तु-शिल्प और मूर्ति कला से सराबोर, हाईटेक व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

सरकार में आने के बाद फिर शुरू होगी किसान कर्ज माफी:कमलनाथ ने कहा कि, "सरकार में आने के बाद एक बार फिर जो काम कि हमने पहल की थी उसे हम आगे बढ़ाएंगे, सरकार में आने के बाद किसान कर्ज माफी की जाएगी. आज प्रदेश में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, सिर्फ उनकी फसलों को ही नुकसान नहीं पहुंचा बल्कि किसान का भी नुकसान हुआ है. नीमच, मंदसौर शहर अधिकांश स्थानों पर अभी तक भारी बारिश से हुए किसानों को नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई है, यहां तक कि सर्वे तक शुरू नहीं किए जा सके."

नशा मुक्ति अभियान की प्रभावी कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मी 1 नवंबर को होंगे सम्मानित, MP में बंद हुए हुक्का बार और लाउंज

चुनाव आते ही उतर रहा है नशा:कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को लेकर कहा कि, "चुनाव आते ही बीजेपी को नशा याद आने लगता है, इतने समय से यह नशे में थे अब चुनाव नजदीक आ रहा है तो इनका नशा उतर रहा है."

Last Updated : Oct 10, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details