मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP corona Update: सप्ताह भर में कोरोना से भोपाल में दो नवजात शिशुओं की मौत, दोनो की उम्र 20-22 दिन

By

Published : Feb 10, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 1:12 PM IST

मध्य प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गये हैं, लेकिन यहां बच्चों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक सप्ताह में दो नवजात बच्चों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.(MP corona Update)

MP corona Update Two infants died in Bhopal due to corona infection within a week
कोरोना से सप्ताह भर में भोपाल में दो नवजात शिशुओं की मौत

भोपाल। भोपाल में सप्ताह भर में कोरोना से दो नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है जिसमें एक 22 दिन की बच्ची भी शामिल है. वैसे तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आया है, लेकिन नवजात शिशुओं की मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं.

सप्ताह भर में कोरोना से बच्चों की मौत का दूसरा मामला

मृतक बच्ची के परिजन बाग उमराव दूल्हा में रहते हैं. ये बच्ची 19 जनवरी को प्राइवेट अस्पताल में पैदा हुई थी. 29 जनवरी को बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हुई, तो हमीदिया लाया गया. बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. लक्षण देखकर आरटीपीसीआर कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हफ्तेभर में कोरोना से बच्चों की मौत का ये दूसरा मामला है. इससे पहले बैरसिया के एक परिवार की बच्ची की भी हमीदिया में कोरोना से मौत हुई थी. उसकी उम्र भी 20 दिन थी. इसके अलावा ग्वालियर में भी 21 जनवरी को एक 5 दिन की बच्ची की कोरोना से मौत हुई थी.

24 घंटे में कोरोना के 2,742 नए केस
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,742 नए केस आए हैं,जबकि 6,555 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 3.68% और रिकवरी रेट 95.30% है. वर्तमान में एक्टिव केस की कुल संख्या 29,565 है. पिछले 24 घंटे में 74,488 टेस्ट हुए हैं.

(MP corona Update) (Two infants died in Bhopal due to corona infection)

Last Updated : Feb 10, 2022, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details