मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Live News कश्मीर के शोपियां में 2 कश्मीरी पंड़ितों को गोली मारी गई, दोनों भाई, 1 की मौत

By

Published : Aug 16, 2022, 7:27 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 2:20 PM IST

mp breaking news live
एमपी ब्रेकिंग न्यूज लाइव

14:13 August 16

Jammu Kashmir बीजेपी के अध्यक्ष ने घटना पर दुख जताया, पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना का बयान, कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया. दो भाइयों-कश्मीरी हिंदुओं- सुनील कुमार और पिंटू को कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निशाना बनाया. कश्मीर में खूनखराबा चाहता है पाकिस्तान, कश्मीर के लोगों के दुश्मन हैं पाकिस्तानी आतंकी.

14:10 August 16

ओवैसी ने PM मोदी की सरकार पर साधा निशाना, कहा बीजेपी और उसकी सरकार नाकाम

जम्मू कश्मीर. शोपियां के छोटेपोरा इलाके में आतंकवादियों की गोली का निशाना बने मृतक शख्स की पहचान सुनील कुमार भट के रुप में हुई. दो भाई सेब के बागान में काम कर रहे थे. दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल. क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान तैनात.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शोपियां में नागरिक हत्या पर साधा सरकार पर निशाना. कहा यह मोदी सरकार की विफलता का एक और उदाहरण है. जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के जीवन की रक्षा करने में विफलता की जिम्मेदारी भाजपा और उसकी सरकार पर है.

13:16 August 16

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कारम डैम फूटने के बाद बने हालात का जायजा लेने धार पहुंचे

कमलनाथ धार पहुंचे

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ धार जिले की धरमपुरी तहसील पहुंचे

कमलनाथ बांध फूटने के बाद बने हालात का जायजा लेंगे और प्रभावितों से मुलाक़ात करेंगे

MP Heavy Rainfallअब तक विदिशा जिले में लगभग 200 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और मिल रही सूचनाओं के आधार पर जिला विदिशा में रेस्क्यू का काम जारी है.

आज सुबह से विदिशा के ग्राम बर्री, तहसील गुलाबगंज से जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों ने बेतवा नदी से 6 लोगों को रेस्क्यू किया है. ग्राम बैरागढ़, तहसील लटेरी में टैम नदी से 12 लोगों को रेस्क्यू किया. विदिशा शहर के नौलक्खी से बेतवा के जलस्तर बढ़ने से 107 लोगों को रेस्क्यू किया है. रंगाई विदिशा से 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. ग्राम पमारिया, तहसील नटेरन में संजय सागर डैम के कैचमेंट एरिया में पानी आ जाने से 32 लोगों को रेस्क्यू किया है. बासौदा में पाराशरी नदी से 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. करारिया विदिशा में बेस नदी का जलस्तर बढ़ने से वहां फसी एक महिला जिसकी प्रसूति होनी है उसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों द्वारा रेस्क्यू किए गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. madhya pradesh weather forecast

MP Monsoon Rain Forecast राजगढ़, नीमच रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

12:30 August 16

धार के प्रभावित गांवों में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से जाना हाल

धार जिले के प्रभावित गांवों में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

ग्रामीणों से मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जाना हाल

कारम नदी पर बने बांध के क्षतिग्रस्त होने से किसानों की फसलें बर्बाद

लोग अभी भी जंगल में बिता रहे रात, भारी परेशानी का कर रहे सामना

10:52 August 16

प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कुरवाई-बेतवा पुल पर आया पानी

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश

बारिश से नदी-नाले उफान पर

बांधों से भी छोड़ा जा रहा पानी

कुरवाई-बेतवा पुल पर आया पानी

कुरवाई से सिरोंज, विदिशा, भोपाल, गुना, राजगढ़, ब्यावरा का आवागमन बंद

08:46 August 16

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति पर की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फोन पर की चर्चा

मुख्य सचिव, एसीएस राजेश राजौरा सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से की चर्चा

आज सुबह कमिश्नर-कलेक्टर नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल से फोन पर बात की

सीएम शिवराज ने फोन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए

लगातार बारिश होने के कारण बरगी, बारना, तवा डैम के गेट खोलने से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा

जल स्तर बढ़ने और लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया के जिलों को अलर्ट किया गया

07:05 August 16

MP Live News मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी

भोपाल के स्कूलों में आज रहेगा अवकाश

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने घोषित की छुट्टी

भोपाल, बैतूल, रायसेन और नर्मदापुरम में अवकाश

अत्यधिक वर्षा को देखते हुए लिया गया फैसला

सभी शासकीय और आशकीय स्कूलों में अवकाश घोषित

आज मंगलवार 16 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया

Last Updated :Aug 16, 2022, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details