मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खैरागढ़ दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों से की अपील, सीएम बघेल पर साधा निशाना

By

Published : Apr 8, 2022, 10:53 PM IST

Shivraj Singh Chouhan campaigns in Khairagarh assembly by election
खैरागढ़ दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। राजनांदगांव के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का घमासान तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने यहां ताकत झोंक दी है. इसी दौरान खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शुक्रवार को खैरागढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा की और बीजेपी के प्रत्याशी कोमल जंघेल के लिए वोट देने की अपील की. इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव और सीएम बघेल के बीच चल रहे झगड़े की वजह से प्रदेश का विकास रुक गया है. उन्होंने सीएम बघेल पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस की सरकार में तीन साल में विकास कार्य ठप है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाया और खैरागढ़ में बीजेपी की जीत का दावा किया.(Shivraj Singh Chouhan campaigns in Khairagarh assembly by election)

भोपाल।राजनांदगांव के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का घमासान तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने यहां ताकत झोंक दी है. इसी दौरान खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शुक्रवार को खैरागढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा की और बीजेपी के प्रत्याशी कोमल जंघेल के लिए वोट देने की अपील की. इस दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव और सीएम बघेल के बीच चल रहे झगड़े की वजह से प्रदेश का विकास रुक गया है. उन्होंने सीएम बघेल पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस की सरकार में तीन साल में विकास कार्य ठप है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाया और खैरागढ़ में बीजेपी की जीत का दावा किया.(Shivraj Singh Chouhan campaigns in Khairagarh assembly by election)

खैरागढ़ दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details