मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Heavy Rain in MP: सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल! आज प्रदेश के इन शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

By

Published : Sep 2, 2022, 4:19 PM IST

MP Weather Update
एमपी में सितंबर में बारिश की चेतावनी

मध्य क्षेत्र में तेज धूप का एहसास हो रहा है, तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ रुक रुक कर बारिश हो रही है. फिलहाल एमपी में सितंबर में बारिश की चेतावनी जारी की है, इसके साथ ही आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. Heavy Rain in MP, MP Weather Update, Rain Alert issued in MP

भोपाल।मध्यप्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सितंबर में भी झमाझम बारिश होने के आसार है, दरअसल एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण उज्जैन को छोड़कर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. फिलहाल आज मौसम विभाग ने एमपी के 2 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. Heavy Rain in MP

मध्यप्रदेश में बारिश की चेतावनी

प्रदेश में इन जिलो में अलर्ट जारी:कहीं धूप कहीं छांव जैसा मौसम बना हुआ है, फिलहाल आज मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 2 जिलों नीमच और श्योपुरकला में भारी बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसके साथ ही इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मंदसौर और नीमच और सागर संभाग के साथ कुल मिलाकर 24 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. Rain Alert issued in MP

Indore में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, 36 सेमी. बारिश से विजिबिलिटी हुई कम, मुंबई और रायपुर से आने वाली फ्लाइट डायवर्ट

सितंबर में कितनी होग बारिश: सितंबर महीने में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश होने की संभावना है, सितंबर के पहले सप्ताह में कम लेकिन दूसरे और तीसरे सप्ताह में मानसून की गतिविधियां तेज होंगी. हालांकि 4 सितंबर एवं 05 सितंबर को मौसम में खास परिवर्तन नहीं होगा. MP Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details