मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Congress President Poll: तो क्या...निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे दिग्विजय सिंह, एक्सपर्ट ने निकाला 'संभवत:' का मतलब, दिग्गी का रास्ता साफ

By

Published : Sep 29, 2022, 8:52 PM IST

दिग्विजय सिंह बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

नामांकन पत्र लेने के दौरान दिग्विजय सिंह ने बयान दिया कि संभवत: वे शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिसके बाद इस संभवत: पर सवाल उठ रहा है कि, क्या अभी तक दिग्विजय के नाम पर पार्टी आलाकमान ने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है या दिग्विजय की 'संभवता' कुछ और ही इशारा कर रही है. Congress President Poll, Digvijay singh, Digvijay can be elected unopposed

भोपाल। कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस में दिग्विजय सिंह काफी आगे निकलते दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर नामांकन पत्र भी ले लिया है, इस दौरान दिए गए एक बयान देते हुए उन्होंने कहा कि संभवता वे शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सवाल उठ रहा है कि क्या अभी तक दिग्विजय के नाम पर पार्टी आलाकमान ने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है या दिग्विजय की 'संभवता' कुछ और ही इशारा कर रही है. राजनीतिक के जानकारों की मानें तो सियासत के मंझे हुए खिलाड़ी दिग्विजय सिंह को अच्छे से पता है कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कल क्या होने वाला है. एक्सपर्ट कहते हैं कि नामांकन पत्र लेने के दौरान कहा गया संभवता में बड़ी संभावना यह है कि कल उनके अलावा कोई नामांकन पत्र ही दाखिल न करे. तो क्या दिग्विजय निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे.

दिग्विजय सिंह के मुंह से निकले 'संभवतः' शब्द के मायने:राजनीति में कहा जाता है कि नेताओं की हर बात सीधी नहीं होती, उसके कुछ दूसरे मायने भी होते हैं. राजनीति के जानकार दिग्विजय सिंह ने नामांकन पत्र लेने के बाद के उनके बयान के भी दूसरे अर्थ निकाल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि संभवत: कल मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगा. राजनीति के जानकारों की मानें तो दिग्विजय सिंह का राजनीति में हर कदम और बयान बेहद सधा हुआ होता है, उन्होंने अगर नामांकन पत्र लिया है तो उन्हें अच्छे से पता होगा कि अगले दिन क्या होने वाला है. जानकार मानते हैं कि ऐसी बहुत संभावना है कि दिग्विजय सिंह निविरोध ही कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिए जाएं. दूसरी तरफ एमपी से पीसीसी के 11 प्रस्तावक सदस्य नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के साथ दिल्ली पहुंचने वाले हैं. गोविंद सिंह का उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह को लंबा प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव है. वे अधिकांश राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं. वे पार्टी का अध्यक्ष पद संभालेंगे तो पार्टी को फायदा ही होगा.

Digvijay Singh : विरोधी जिन्हें मुस्लिम परस्त बताते हैं, वो है बड़ा सनातन धर्मी! बड़े तपस्स्वी भी फेल हैं दिग्विजय सिंह के सामने

कांग्रेस के अध्यक्ष वे ही बनने जा रहे हैं:राजनीति के जानकार अजय बोकिल कहते हैं कि दिग्विजय सिंह बेहद चतुर नेता हैं. मध्यप्रदेश के अलावा वे हमेशा केन्द्र की राजनीति में सक्रिय रहते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मुख्य सूत्रधार भी वही है और राहुल गांधी के साथ यात्रा लगातार कदमताल कर रहे हैं. बोकिल कहते हैं कि दिग्विजय सिंह का नाम अचानक सामने आने और उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में केरल से दिल्ली बुलाए जाने का मतलब साफ है कि वे पार्टी अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.

पार्टी आलाकमान ने कर लिया तय:कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक यदि दिग्विजय सिंह ने नामांकन पत्र लिया है तो पार्टी आलाकमान की तरफ से उन्हें इसके संकेत भी मिले होंगे. बिना आलाकमान के निर्देश के दिग्विजय सिंह कोई निर्णय नहीं लेते. वे कल अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे. पीसी शर्मा कहते हैं कि दिग्विजय सिंह के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी के उन नेताओं के मुंह भी बंद हो जाएंगे जो कहते हैं कि गांधी परिवार के अलावा पार्टी में कोई दूसरा अध्यक्ष नहीं बन सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details