मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Coal Crisis In MP प्रदेश में बिजली संकट के आसार, इलेक्ट्रिसिटी की मांग ने तोड़ा रिकार्ड,पॉवर प्लाटों में कोयले की सप्लाई कम

By

Published : Dec 11, 2021, 6:02 PM IST

मप्र में बिजली की मांग नए रिकार्ड (high demand and low supply of electricity)की ओर बढ़ रही है. साथ ही कोयला संकट की आहट भी आ रही है. बैतूल के सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट सारनी के पास मात्र 61 हजार मीट्रिक टन कोयला है. जबकि सिंगाजी और बिरसिंहपुर प्लांट के पास महज एक-एक सप्ताह का कोल स्टॉक(coal crisis in mp) बचा है.

MP-power crisis high demand of electricity
मध्य प्रदेश में बिजली संकट के आसार

बैतूल।मप्र में बिजली की मांग नए रिकार्ड (high demand and low supply of electricity)की ओर बढ़ रही है. साथ ही कोयला संकट की आहट भी आ रही है. बैतूल के सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट सारनी के पास मात्र 61 हजार मीट्रिक टन कोयला है. जबकि सिंगाजी और बिरसिंहपुर प्लांट के पास महज एक-एक सप्ताह का कोल स्टॉक(coal crisis in mp) है, जबकि दूसरी तरफ प्रदेश में बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है. शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बिजली की मांग चरम थी. आपको बता दें कि मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के पास 5 लाख 8 हजार मीट्रिक टन कोयले की भंडारण क्षमता है, लेकिन बिजली उत्पादक कंपनियों के स्टॉक में कोयला कम बचा है.

मध्य प्रदेश में बिजली संकट के आसार

डिमांड पूरी करने डिस्कॉम से लेनी पड़ रही है बिजली
शुक्रवार को प्रदेश में 14 हजार 697 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की गई, जो सीजन में सर्वाधिक है. खास बात यह है कि इस जरूरत को पूरी करने में मप्र के सभी बिजली संयंत्र नाकाफी साबित हो रहे हैं. क्योंकि इन संयंत्रों से इनकी उत्पादन झमता से कम उत्पादन हो पा रहा है. प्रदेश के सभी संयंत्रों से 6 हजार 200 मेगावाट के आसपास बिजली उत्पादन हो रहा है. इसमें जल, पवन, सौर, बायोगैस, ठोस अपशिष्ट पदार्थ और थर्मल बिजली घर संयंत्र शामिल हैं. हालांकि प्रदेश में इससे कहीं ज्यादा विद्युत उत्पादन क्षमता के बिजली संयंत्र है, लेकिन उनसे क्षमता के अनुरूप बिजली उत्पादन नहीं हो रहा है. यही वजह है कि डिमांड पूरी करने के लिए लगभग 8 हजार 500 मेगावाट बिजली सेंट्रल डिस्कॉम से लेनी पड़ रही है.

मध्य प्रदेश में बिजली संकट के आसार
क्षेत्र डिमांड (मेगावॉट)
पूर्वी क्षेत्र 4121
मध्य क्षेत्र 4470
पश्चिमी क्षेत्र 5334
रेलवे 280

कितनी है मप्र के प्लांटों की बिजली उत्पादन झमता

- मप्र के पास सबसे बड़े बिजली संयंत्र के रूप में थर्मल पॉवर प्लांट है. जिनमें कुल 16 इकाइयां हैं और इनकी क्षमता 5 हजार 400 मेगावाट है.

- कोयले की कमी और तकनीकी कारणों से इन दिनों मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी की 5 इकाइयां बंद हैं, जबकि 11 इकाइयों से 3 हजार 500 मेगावाट के आसपास ही बिजली उत्पादन किया जा रहा है.

- मप्र शासन के चारों बिजली घरों में स्टॉक के नाम पर 5 लाख 8 हजार मीट्रिक टन कोयला ही बचा है.

- प्रदेश में ठंड के दिनों में तेजी से बढ़ रही बिजली की मांग बढ़ रही है, लेकिन कोयले की आपूर्ती उतनी तेजी से नहीं हो रही. ऐसे में प्रदेश के बिजली घरों तक कोयला नहीं पहुंचा तो आने वाले दिनों में बिजली संकट गहरा सकता.

प्लांट स्टॉक (मिट्रिक टन)
सतपुड़ा सारनी 61000
अमरकंटक 43000
सिंगाजी 194000
बिरसिंहपुर 210000

पॉवर प्लाटों के पास महज हफ्ते भर का कोयला

- सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट सारनी को खपत के अनुरूप कोयला नहीं मिलने से यहां स्टॉक घटकर 61 हजार मीट्रिक टन पर आ पहुंचा है.जबकि प्लांट की रोजाना की कोयला खपत 6 हजार मीट्रिक टन से अधिक है, जबकि आपूर्ति 5 हजार मीट्रिक टन के आसपास ही हो रही है. यहां की दो इकाइयों से 505 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है.

- इसी तरह अमरकंटक पॉवर प्लांट की क्षमता 210 मेगावाट है लेकिन बिजली उत्पादन 200 मेगावाट का ही हो रहा है. यहां स्टॉक के नाम पर महज 43 हजार मीट्रिक टन कोयला बचा है, जो एक हफ्ते का है.

- सिंगाजी पॉवर प्लांट खंडवा में रोजाना खपत 20 हजार मीट्रिक टन से अधिक है. प्लांट का मौजूदा कोयला भंडार 1 लाख 94 हजार मीट्रिक टन कोयला है.

- इसी तरह बिरसिंहपुर पॉवर प्लांट में 2 लाख 10 हजार मीट्रिक टन कोयला है जबकि खपत लगभग 20 हजार मीट्रिक टन है. यानी इन दोनो बड़े पॉवर प्लांटों के पास महज एक सप्ताह का कोयला भंडारण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details