मध्य प्रदेश

madhya pradesh

KK Mishra Controversi: कमलनाथ का सियासी अंदाज, बीजेपी नेताओं को बुलाकर सुनी बात, जाने क्या था मामला

By

Published : Sep 20, 2022, 11:10 PM IST

kamalnath meet bjp leader
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक अलग सियासी अंदाज देखने को मिला. ()

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक अलग सियासी अंदाज देखने को मिला. जहां कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा की ब्राह्मणों को लेकर की गई टिप्पणी पर बीजेपी के नेताओं के हंगामे पर कमलनाथ ने उन्हें अपने बंगले में बुला लिया और उनकी बात सुनने के बाद केके मिश्रा पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. KK Mishra Controversial Statement, KK Mishra Abuses Brahmin in Bhopal

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक अलग सियासी अंदाज देखने को मिला. भोपाल में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा की ब्राह्मणों को लेकर की गई टिप्पणी पर बीजेपी के नेता सड़कों पर उतर आए और कमलनाथ के बंगले पर हंगामा करने लगे. काफी देर हंगामा करने के बाद बीजेपी नेताओं को कमलनाथ ने अपने बंगले बुला लिया और पूरे मामला को समझा. KK Mishra Abuses Brahmin in Bhopal, kamalnath meet bjp leader

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक अलग सियासी अंदाज देखने को मिला.

कमलनाथ का अलग अंदाज: भोपाल बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कमलनाथ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आप के प्रवक्ता ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया है. बंगले के बाहर निकलने के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि कमलनाथ ने उनकी बात को सुना और के के मिश्रा के बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि इस तरह से केके को किसी भी समाज पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए. हालांकि कमलनाथ का बीजेपी नेताओं को बुलाना सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. (KK Mishra Controversial Statement)

KK Mishra Controversial Statement: ब्राह्मणों पर अभद्र बयान से बढ़ा बवाल, BJP कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का बंगला घेरा, कहा माफी मांगे कांग्रेस

के.के मिश्रा के बयान पर मचा बवाल:कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष झाबुआ कलेक्टर को हटाए जाने को लेकर टिप्पणी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ब्राह्मण समुदाय को गालियां देते हुए कहा की ब्राह्मण बीजेपी की चमचा गिरी करते हैं. मिश्रा के बयान का यह वीडियो वायरल होने के साथ ब्राह्मण संगठनों ने के.के मिश्रा के कांग्रेस से निष्कासन की मांग की है. ब्राम्हण संगठनों का आरोप है कि खुद ब्राह्मण होते हुए मिश्रा समाज का अपमान कर रहे हैं. (KK Mishra Abuses Brahmin in Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details