मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Har Ghar Tiranga: सीएम शिवराज ने खरीदा तिरंगा, लोगों से कहा अपने पसीने की कमाई से ही खरीदें झंडा, कांग्रेस पर किया पलटवार

By

Published : Aug 4, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 3:05 PM IST

CM Shivraj Bought Tiranga
सीएम शिवराज ने खरीदा तिरंगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किया गया तिरंगा झंडा खरीदा. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने पसीने की कमाई से ही तिरंगा खरीदें. मैं तिरंगा अपने घर भी मंगा सकता था लेकिन खुद इसलिए आया क्योंकि यह राष्ट्र के सम्मान की बात है.(Azadi ka Amrit Mahotsav) (CM Shivraj Bought Tiranga)

भोपाल। हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज गुरुवार को तिरंगा झंडा लेने भोपाल के 10 नंबर मार्केट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किया गया तिरंगा झंडा खरीदा. उन्होंने लोगों से तिरंगा खरीदने की अपील की. साथ ही मजाकिया लहजे में कहा कि तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी भी अपलोड करें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस द्वारा तिरंगा बेचने के आरोप पर पलटवार भी किया.

फालतू की बात करती है कांग्रेस:मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ''कोई कह रहा है कि फ्री में तिरंगा बांट देना या घर-घर दे देना चाहिए, ऐसी तमाम बातें फालतू हैं. बीजेपी द्वारा प्रदेश कार्यालय के बाहर खोले गए तिरंगा विक्रय केंद्र को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि अब बीजेपी देश के सम्मान यानी तिरंगे को भी बेच रही है. जबकि इतने बड़े अभियान के लिए सरकार तिरंगा मुफ्त में भी बांट सकती थी.

सीएम शिवराज ने खरीदा तिरंगा

Har Ghar Tiranga: जानिए, तिरंगे के संघर्ष की कहानी, 1922 में झंडा सत्याग्रह की कर्मभूमि बने थे मध्यभारत के जबलपुर और नागपुर

पसीने की कमाई से ही खरीदें तिरंगा: शिवराज सिंह ने कहा कि इस देश की माटी में ही पल बढ़कर हम बड़े हुए हैं. देश की धरती से पैदा हुआ अनाज हम खाते हैं. यही सब हमारी रगों में खून बनकर दौड़ता है. हमारे खून के कतरे-कतरे पर देश का कर्ज है. इसलिए जब भी तिरंगा झंडा खरीदने जाए तो उसे अपने खून पसीने की कमाई से ही खरीदें. सीएम ने कहा कि मैं तिरंगा लेने आया हूं. मैं इसे अपने घर भी मंगवा सकता था लेकिन मैं खुद इसलिए आया क्योंकि यह राष्ट्र के सम्मान की बात है.

घर पर फहराएं तिरंगा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि सभी तिरंगा झंडा जरूर खरीदें और अपने घर पर फहराएं. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का यह मौका हम सभी के लिए गौरव का क्षण है और इसे हम सभी सम्मान के साथ तिरंगे के रूप में अपने घर पर पहराकर मनाए.

(Azadi ka Amrit Mahotsav) (harghartiranga) (CM Shivraj Bought Tiranga) (Shivraj Appeals to hoist flag) (CM Shivraj Targets congress)

Last Updated :Aug 4, 2022, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details