मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Balaghat Encounter पुलिस-नक्सलियों में लांजी के जंगल में हुई मुठभेड़, एसपी ने की पुष्टि, सर्चिंग बढ़ाई गई

By

Published : Oct 5, 2022, 7:58 PM IST

बालाघाट नक्सली

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस जवान बोदालझोला के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसपर जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. balaghat naxal, Balaghat naxal Encounter

बालाघाट। सर्चिंग पर निकले पुलिस जवानों और और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. जंगल में छुपे नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायर किए. जिसके बाद नक्सली घने जंगल में भाग गए. घटना के बाद पुलिस ने जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि नक्सिलयों से यह मुठभेड़ लांची के सुलसुली चौकी के पास के घने जंगलों में हुई.

एसपी ने की पुष्टि:बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि मुठभेड़ की खबर लगने के बाद जवानों की मदद के लिए अन्य पुलिसकर्मियों को घटनास्थल भेजा गया है. मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस जवान बोदालझोला के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. जिसपर जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.

Naxalite anniversary बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, पुलिस ने शुरू की कॉबिंग

पहले भी करा चुके हैं उपस्थिति:बालाघाट के जंगलों में इससे पहले अगस्त महीने में नकस्लियों ने मुखबिरी के शक में एक आदिवासी युवक की हत्या कर दी थी. हाल ही में माओवादी सप्ताह मनाने के दौरान भी उन्होंने पर्चे फेंककर और बैनर लगाकर पुलिस को जंगलों में न घुसने की चुनौती थी. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. एमपी काबालाघाट जिला लंबे समय से नक्सली समस्या से जूझ रहा है. यहां के जंगलो में नक्सली अकसर अपनी पैठ बनाने के लिए ऐसी वारदातें कर अपनी उपस्थिति का अहसास कराते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details