झारखंड

jharkhand

Video: बोकारो में शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Dec 25, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

बोकारो: उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर जरीडीह थाना क्षेत्र (Jaridih Police Station Area) के मल्हानटांड़ गांव में चल रहे अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Illegal Liquor Factory Exposed in Bokaro) किया है. विभाग की ओर से दो ठिकानों पर छापेमारी की गई. एक जगह से तैयार लगभग एक सौ पेटी नकली शराब समेत ब्रांड का लेबल लगा कार्टन, रैपर, ढक्कन वगैरह बरामद किया गया है. विभाग की ओर से जब्त शराब को थाना लाया गया. वहीं अन्य सामानों को नष्ट कर दिया. बताया जाता है कि इसी जगह शराब तैयार कर बिहार समेत अन्य जगहों पर भेजा जाता है. दूसरे गोदाम से खाली बोतल, स्प्रिट समेत एक स्कूटी जेएन09 जेड/8013 और दो मोटरसाइकील जेएच 09/बीएच 0267 जेएय09पी/-2734 बरामद किया गया. बताया जाता है कि दोनों स्थान महानंद महतो का है. महानंद महतो ने ही अवैध शराब करोबारियों को अपना स्थान दिया था. उत्पाद विभाग का कहना है कि महानंद महतो भी इस धंधे में लिप्त है. उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी के समय सभी धंधेबाज भागने लगे. इसी भागने के दौरान धंधेबाज सागर पाल पुलिस की पकड़ में आ गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details