झारखंड

jharkhand

VIDEO: बोकारो में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली

By

Published : Apr 30, 2023, 12:59 PM IST

डिजाइन इमेज

बोकारोः रविवार को बोकारो में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. सेक्टर चार स्थित गांधी प्रतिमा से सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान तक साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह साइकिल जागरूकता रैली इंडियन ऑयल की ओर से आयोजित किया गया. ईंधन की खपत को कम करने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के द्वारा सक्षम नामक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को इंधन की खपत कम करने और पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता रैली में काफी संख्या में लोगों ने साइकिल चलाकर ईंधन बचाने और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. बोकारो स्टील के मुख्य महाप्रबंधक बीएस पोपली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस दौरान पोपली ने कहा कि वर्तमान समय में इंधन को बचाते हुए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है तभी हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details