झारखंड

jharkhand

हिमाचल चुनाव पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव का दावा- OPS जिताएगा चुनाव, AAP को बताया भाजपा की बी टीम

By

Published : Nov 13, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह (Congress National Secretary Deepika Pandey Singh) ने जीता का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि OPS चुनाव जिताएगा और वहां सत्ता परिवर्तन होगा (Deepika Pandey Singh claimed victory in Himachal elections). मीडिया से बात करते हुए उन्होंने AAP को भाजपा की बी टीम बताया है. गोड्डा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने का कि हम हिमाचल में जीत रहे हैं, हिमाचल के चलन रहा है वहां सरकार रिपीट नहीं होती और इस बार भी ये होने वाला है. उन्होंने कहा कि जीत की वजह तो कई हैं लेकिन अहम रोल रहेगा OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) जिससे लोग काफी खुश है. हमने अपने कांग्रेस शाषित राज्यो में इसे लागू किया है और हिमाचल में जीते तो पहली कैबिनेट में इसे लागू करेंगे. वहीं गुजरात में पार्टी के सुस्त प्रचार अभियान पर कहा कि इतनी दूर से अनुमान लगाना मुश्किल है, हम गुजरात भी जीतेंगे, वहां आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है. सब जानते हैं कि पिछला गुजरात चुनाव किस तरह कॉरपोरेट घराने के साथ हम दो हमारे दो की जुगलबंदी से भाजपा जीती. लेकिन इस बार ऐसा नही होगा जनता सब समझ चुकी है. हिमाचल प्रदेश में मतदान संपन्न हो चुका है और गुजरात में आगामी 1 से 5 दिंसबर को चुनाव होना है. कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया था.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details