झारखंड

jharkhand

Video: देखिए, कैसा है जामताड़ा आयुष औषधालय भवन का हाल?

By

Published : Jan 21, 2022, 5:44 PM IST

जामताड़ा में आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने को लेकर दर्जनों आयुष औषधालय भवन बनाए गए. लेकिन अधिकतर औषधालय भवन बंद पड़ा हुआ है. यहां आयुष चिकित्सक नहीं हैं जिसकी वजह से लोगों को इलाज नहीं मिल पाता है. जामताड़ा में आयुष चिकित्सा व्यवस्था सिर्फ नाम का रह गया है. सभी औषधालय भवन बंद पड़े धूल फांक रहे हैं. जामताड़ा में आयुर्वेद पद्धति से लोगों को लाभ मिले इसके लिए सरकारी खर्च कर कुल 12 औषधालय भवन बनाए गए. लेकिन इनमें से एक छोड़कर सभी बंद पड़ा हुआ है. आलम यह है कि बंद पड़े भवन में असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. जामताड़ा में आयुष चिकित्सा दम तोड़ रहा है. जामताड़ा में आयुष औषधालय भवन बंद हैं. समाजसेवी और बुद्धिजीवियों में जामताड़ा में बंद पड़े आयुष चिकित्सा व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है. वो कहते हैं कि इस कोरोना महामारी विपदा में जहां आयुष चिकित्सा आयुर्वेद की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके बावजूद जामताड़ा में आयुष औषधालय चिकित्सा व्यवस्था नदारद है और सभी औषधालय भवन बंद पड़े हुए हैं. जामताड़ा में आयुष औषधालय और चिकित्सा के लिए कुल 20 चिकित्सक का पद रिक्त है, जिसमें से मात्र 2 चिकित्सक पदस्थापित जिला में हैं. 18 चिकित्सक का पद रिक्त पड़ा हुआ है. इसको लेकर जिला के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम कुमारी से संपर्क कर पूछा गया तो उनके द्वारा औषधालय बंद रहने के पीछे चिकित्सक की कमी बताया. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि झारखंड में आयुर्वेद चिकित्सा की प्रचुर संभावना है. लेकिन सरकार का ध्यान नहीं रहने के कारण इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details