झारखंड

jharkhand

चाईबासा: वन विभाग और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, पकड़ा 6 लाख रुपये की अवैध लकड़ी से लदा एक ट्रक

By

Published : Aug 22, 2020, 4:09 PM IST

चाईबासा जिले में शनिवार को चक्रधरपुर-रांची एनएच में हिरणी फॉल के पास वन विभाग और पुलिस को लकड़ी तस्करी की जानकारी मिली. इसी के तहत संयुक्त टीम गठीत करते हुए 6 लाख रुपये की अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त किया गया. साथ ही ट्रक चालक और खलासी की भी गिरफ्तार की गई.

illegal wood seized in chaibasa
6 लाख रुपये की अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त.

चाईबासा: चक्रधरपुर-रांची एनएच में टेबो थाना क्षेत्र में वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन क्षेत्र से भारी संख्या में लकड़ियों की तस्करी करने की गुप्त सूचना मिलने के बाद वन विभाग कर्मचारियों ने छापेमारी करते हुए 67 बोटा लकड़ी जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 6 लाख बताई जा रही है.

6 लाख रुपये कीलकड़ी की गई जब्त
चक्रधरपुर-रांची एनएच में टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणी फॉल में वन विभाग और पुलिस ने लकड़ी तस्करों का अवैध लकड़ी से लदे ट्रक पकड़ा है. साथ ही मौके पर ट्रक के चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 67 साल बोटा जब्त किए गए लकड़ी की कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसके कीमत का आकलन विभाग की तरफ से किया जा रहा है.

प्राथमिकी कराई गई दर्ज
वन विभाग के वनपाल गुमदी मुर्मू के अनुसार इस कारोबार में रांची के एक व्यक्ति के साथ और टेबो घाटी के एक व्यक्ति के नाम सामने आए है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-चाईबासा: राजस्व उप निरीक्षक के साथ मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, संघ ने डीसी को लिखा पत्र


लकड़ी तस्करी की मिली जानकारी
वन विभाग के रेंजर बन्ने उरांव के मुताबिक लकड़ी तस्कर इस क्षेत्र से ट्रक में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी लादकर रांची की ओर ले जा रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर पोड़ाहाट वन प्रमंडल के डीएफओ शिव कुमार की तरफ से टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम ने टेबो घाटी में छापेमारी कर हिरणी फॉल के पास लकड़ी लदे ट्रक को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details