झारखंड

jharkhand

Naxalites Arrested in Chaibasa: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ करने वाले 3 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद

By

Published : Jan 31, 2023, 4:33 PM IST

Naxalites Arrested in Chaibasa

पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इन पर पुलिस के साथ मुठभेड़ करने का भी आरोप है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बंदगांव इलाके से मुठभेड़ में शामिल पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एके-47, 33 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक देसी कट्टा, पीएलएफआई पर्चा, मोटरसाईकिल सहित अन्य समान बरामद किया है. गिरफ्तार उग्रवादी में लौकी सांडीपूर्ति, बिरसा डहंगा और सुखराम सांडीपूर्ति का नाम शामिल है. सभी उग्रवादी चाईबासा जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पांच जवान घायल, चार को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

घटना की जानकारी देते हुए चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र के किता गांव में पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर लंबू अपने दस्ते के साथ भ्रमणशील है. सूचना के सत्यापन हेतु छापेमारी टीम गठन किया और छापेमारी शुरू की. इसी दौरान किता गांव में दो संदिग्ध को मोटरसाइकिल से आते देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन दो बाइक पर सवार नक्सली भागने लगे. एक बाइक पर सवार नक्सली फरार हो गये. जबकि दूसरे बाइक पर सवार नक्सलियों को पकड़ा गया. पकड़ाये नक्सली बीते 17 जनवरी को करिका में गोलीबारी में शामिल थे. इसके अलावा 21 जनवरी को हुवांगडीह हुए पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल थे. लौकी सांडीपूर्ति के खिलाफ विभिन्न थाना में सात मामले दर्ज है, बिरसा डहंगा के खिलाफ चार और सुखराम सांडीपूर्ति के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं.

बीते 21 जनवरी को पुलिस और सुरक्षाबलों में रात मुठभेड़ में दोनों ओर से 30-35 राउंड फायरिंग की गई. हालांकि सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. सूचना मिली थी कि हुवांगडीह के सीमावर्ती जंगलों में प्रतिबंधित पीएलएफआई के सक्रिय नक्सली एरिया कमांडर रोड़े और लंबु अपने दस्ता सदस्यों के साथ घूम रहे हैं. सूचना पर सर्च अभियान के क्रम में आधा दर्जन संदिग्ध को हथियार के साथ घुमते देखा गया. उग्रवादी पुलिस पार्टी को देखते ही उन पर गोली चलाने लगे. जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. फायरिंग बंद होने के बाद पूरे एरिया को घेर कर सर्च किया गया तो सर्च के दौरान एक 315 बोर की राइफल मैगजीन, 9 एमएम लोडेड मैगजीन, टार्च सहित दैनिक उपयोग का समान बरामद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details