ETV Bharat / state

टीएमसी युवा प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने की घर वापसी, समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 28, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 10:38 PM IST

TMC youth state president Sunny Sinku joins Congress with supporters in Ranchi
झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सिंकू अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए

TMC youth state president Sunny Sinku joins Congress. टीएमसी के युवा प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सिंकू समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सिंहभूम लोकसभा सीट पर जोबा मांझी की जीत की उम्मीद जताई.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर

रांची: कांग्रेस द्वारा शुरू की गयी आ अब लौट चलें अभियान के तहत रविवार को झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सिंकू अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में अपने सैकड़ो साथियों के साथ सन्नी सिंकू को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि सन्नी सिंकू हमारे पुराने साथी रहे हैं. कुछेक वजहों से वह हम से अलग हो गए थे. आज वह फिर से पार्टी के नीति और सिद्धांतों में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस का अंग वस्त्र और माला पहना कर सन्नी सिंकू और उनके साथियों को कांग्रेस के सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया. सन्नी सिंकू को पार्टी में शामिल करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के अभियान के तहत पिछले दिनों कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान ऐसे लोगों पर है, जो पूर्व में कांग्रेस में थे या जिनके पूर्वज कांग्रेस विचारधारा से जुड़े रहे हैं. लेकिन वर्तमान में किसी अन्य दल में है, उन्हें वापस कांग्रेस में लाने का कार्यक्रम हमलोग लगातार चला रहे हैं. सन्नी सिंकू काफी युवा और उर्जावान नेता हैं, उनके पार्टी में पुनर्वापसी का असर सिंहभूम की राजनीति पड़ेगा. इनके कांग्रेस में शामिल होने से कोल्हान क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जोबा मांझी को काफी मजबूती मिलेगी और उनकी जीत में एक अहम भूमिका इनकी रहेगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है. यह चुनाव एक ऐसे समय में हो रहा है, जहां से भारत का आगामी कई दशकों का भविष्य तय होगा. देश के वर्तमान प्रधानमंत्री लोगों को इलेक्ट्रोल बॉण्ड घोटाला, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे से भटकाकर मुसलमान मंगलसूत्र, मटन में उलझाना चाहते हैं. लेकिन हमें यह तय करना है कि देश का विकास छद्म राष्ट्रवादी करेंगे या देश हित में निर्णय निर्णय लेने वाले धर्मनिरपेक्ष समूह.

कांग्रेस छोड़ कर जाना मेरी बड़ी भूल- सन्नी सिंकू

कांग्रेस के शामिल होने के बाद सन्नी सिंकू ने कहा कि कांग्रेस छोड़ना मेरी भूल थी और इसका एहसास मुझे पार्टी छोड़ने के बाद हो गया था. सन्नी सिंकू ने कहा कि आज मैंने अपनी भूल सुधार कर ली है और मेरी पूरी निष्ठा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के प्रति है. सिंकू ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा से प्रभावित होकर सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा की है. मैं अपने साथियों के साथ सिंहभूम की इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए कार्य करूंगा.

रांची के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के आ अब लौट चले कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलको, प्रवक्ता सोनाल शांति, कमल ठाकुर, गजेंद्र सिंह उपस्थित भी उपस्थित रहे. सन्नी सिंकू के साथ चाईबासा, चक्रधरपुर नगर, सदर बंदगांव, सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर, नोवामुंडी मंझगांव, जगन्नाथपुर, टोटो, हाटगम्हरिया, झींकपानी, मांझारी, तांतनगर कुमारडूंगी, गुदड़ी, आनंदपुर और खुंटपानी प्रखंड के 111 पदाधिकारियों ने कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण की.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधामोहन बनर्जी, अमृत मांझी, संजू सिंहदेव, फिरोज अशरफ, नारायण सिंह पूरती, बसंत तांती, तस्लीम अंसारी, अरिल सिंकू एवं शंकर मिश्रा शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- एक महीने में ही कांग्रेस से मोह हुआ भंग, रामटहल चौधरी ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- सरायकेला में भाजपा का सदस्यता अभियानः अरविंद सिंह की हुई घर वापसी थामा, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर मुखर हुई राजनीति! झामुमो ने चार मुद्दों पर चुनावी मंच से स्थिति स्पष्ट करने की रखी मांग - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :Apr 28, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.