झारखंड

jharkhand

Crime News Chaibasa: नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगना भारी पड़ा, पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2023, 10:31 PM IST

चाईबासा पुलिस ने एक ऐसे अपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नक्सलियों के नाम पर कंपनियों के कर्मियों को धमका कर लेवी की डिमांड कर रहे थे. पुलिस ने गिरोह में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-May-2023/jh-wes-01-chaibasa-police-arrested-4-criminals-who-demanded-levy-in-the-name-of-naxalites-byte-jh10021_26052023204548_2605f_1685114148_994.jpg
Demanding Levy In Name Of Naxalites In Chaibasa

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर पुलिस ने पुलिया निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में घुसकर नक्सलियों के नाम पर लेवी की मांग करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-Chaibasa News: चाईबासा पुलिस ने अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, सदर बाजार में लूट की वारदात में शामिल था आरोपी

पुलिया निर्माण करनेवाली कंपनी के कर्मी से मांगी थी लेवीः चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि चक्रधरपुर थाना अंतर्गत मेसर्स चंदेल कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से जारकी से परम जारकी मिडिल हाई स्कूल तक ब्राह्मणी नदी पर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था. इस दौरान कंपनी के जारकी स्थित निर्माण स्थल पर बने कैंप पर 24 अप्रैल 2023 की रात्रि करीब एक बजे अज्ञात सात व्यक्ति हथियार के साथ कैंप में घुसे और कंपनी के स्टाफ को जान मारने की धमकी दी थी. उक्त सातों अपराधियों ने एक नक्सली पर्चा कंपनी के स्टाफ को दिया था और काम बंद करने के लिए कहा था. काम शुरू करने के बदले अपराधियों ने लाखों रुपए की डिमांड की थी. इस संदर्भ में चक्रधरपुर थाना में 17 सीएलए एक्ट के साथ मामला दर्ज किया गया है.

मेसर्स अविनाश कंपनी के मजदूरों को धमका कर पांच लाख की डिमांड की थीः एसपी ने बताया कि दूसरी घटना 4 मई 2023 की रात्रि हुई थी. जिसमें 8-10 अज्ञात अपराधियों ने गोविन्दपुर पंचायत भवन में ठहरे मेसर्स अविनाश कंपनी के मजदूरों को हरवे-हथियार से लैस होकर माओवादी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी देने के लिए धमकी दी और नक्सली पर्चा दिया था. काम बंद करने की धमकी देते हुए अपराधियों ने लेवी के रूप में पांच लाख रुपए की मांग की थी. इस संदर्भ में सोनुवा थाना में 17 सीएलए दर्ज किया गया है.

पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तारःइन मामलों को लेकर संवेदकों की सुरक्षा और कांड के उद्भेदन के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के कुशल निर्देशन में सोनुवा थाना, चक्रधरपुर थाना कराईकला थाना और मुफ्फसिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकि तथ्यों और आसूचना संग्रह करते हुए जितेन हांसदा उर्फ अविनाश हांसदा, सुभाष दोराई, साधुचरण सुमरुई उर्फ दिए और मानकी जामुदा उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कियाः पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त पांच मोबाईल फोन, सात सिम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल, एक देशी रिवाल्वर, दो लोहे के बैरल और नक्सली पर्चा बरामद किया है. उक्त आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में उक्त दोनों कांडों में अपनी-अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. इनके अलावा अन्य चार अभियुक्तों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जितेन हांसदा उर्फ अविनाश हांसदा पर चक्रधरपुर और सोनुवा थाना में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details