झारखंड

jharkhand

महुआ चोरी के आरोप में हिरासत में तीन नाबालिग, भेजा गया बाल सुधार गृह

By

Published : May 17, 2020, 10:00 AM IST

सिमडेगा-कोलेबिरा पुलिस ने महुआ चोरी के आरोप में तीन नाबालिकों को हिरासत में लिया है. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के पूजार टोली स्थित अभय कुमार प्रसाद के घर से देर रात ताला तोड़कर 4 बोरा महुआ चोरी कर ली गई थी.

Mahua theft in simdega
महुआ की चोरी

सिमडेगा: जिला पुलिस ने महुआ चोरी के आरोप में तीन नाबालिकों को हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना क्षेत्र के पूजार टोली स्थित अभय कुमार प्रसाद के घर से देर रात ताला तोड़कर 4 बोरा महुआ चोरी कर ली गई थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में शनिवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, रांची में 103 में से 81 मरीज हुए ठीक

बताया गया कि अभय प्रसाद ने कुछ लोगों को उसके घर के बाहर घूमते देखा गया था. इस मामले में अभय प्रसाद ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. कोलेबिरा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन नाबालिग को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने अखिलेश कुमार दुबे के द्वारा चोरी की सामान को बरामद करते हुए तीनों बालक को कांड संख्या 16 /20 धारा 461, 379 दर्ज करते हुए तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details