झारखंड

jharkhand

ओलंपिक खिलाड़ी के गांव पहुंची टीम, खेल मैदान का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 28, 2022, 6:27 PM IST

team-reached-olympic-player-salima-tete-barkichhhapar-village-simdega-for-sports-ground-inspection

सिमडेगा में नवनिर्मित खेल मैदानों में मानकों के उल्लंघन (Violation of standards in making sports ground) पर अब अधिकारियों की नींद टूटी है. अधिकारियों की टीम बुधवार को ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव बड़कीछापर पहुंची. यहां खेल मैदान का निरीक्षण (sports ground inspection) किया और लोगों से गांव की समस्या की जानकारी ली.

सिमडेगा: जिले में आकांक्षी योजना से कुल 12 हॉकी खेल मैदान बनाने की योजना बनी थी. इनमें से दस मैदान के निर्माण में मानकों के उल्लंघन की बात सामने (Violation of standards in making sports ground) आई थी, जिसकी वास्तविक स्थिति से रूबरू कराने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने मुहिम शुरू की है. इसके बाद सिमडेगा में अधिकारियों की नींद खुली है. सिमडेगा उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देश पर ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव में 6 पदाधिकारियों की टीम पहुंची. टीम ने खेल मैदान का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-हल्की बारिश में ही हॉकी मैदान के 80% हिस्से में हो जाता है जलजमाव, मैदान पर खेलते हैं मेंढक

ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा टेटे के गांव में बुधवार को बीडीओ अजय रजक, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, दंडाधिकारी किशोर यादव, दंडाधिकारी पंकज भगत तथा अंचल अधिकारी प्रताप मिंज की टीम पहुंची. पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम आकांक्षी योजना से निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से विस्तृत जानकारी ली.

देखें पूरी खबर
इसके बाद इन पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बड़कीछापर गांव में बैठक की. इस दौरान ओलंपिक खिलाड़ी सलीमा के पिता सुलक्सन टेटे भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को गांव की समस्याओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने अपनी बस्ती में पीसीसी पथ सड़क किनारे सोलर लाइट, चबूतरा आदि का निर्माण कराने की भी मांग की. गांव की समस्या से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर आए हुए अधिकारियों ने उपायुक्त सिमडेगा को अवगत कराने की बात कही. साथ ही जल्द समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details