ETV Bharat / state

पलामू लोकसभा सीट से सीपीआई के प्रत्याशी अभय कुमार ने नामांकन लिया वापस, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 4:27 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/29-April-2024/jh-pal-03-palamu-loksabba-pkg-7203481_29042024130659_2904f_1714376219_345.jpg
CPI Candidate Abhay Kumar

Palamu Lok Sabha seat. पलामू लोकसभा सीट से सीपीआई प्रत्याशी ने अपना नामांकन आखिरी दिन वापस ले लिया है. पार्टी की ओर से संयुक्त बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गई है और नाम वापस लेने की वजह बताई गई है.

पलामूः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी अभय कुमार ने पलामू लोकसभा सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया है. अभय कुमार ने 23 अप्रैल को नामांकन किया था. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को नामांकन वासपी का अंतिम दिन है. नाम वापसी के अंतिम दिन पलामू लोकसभा सीट से प्रत्याशी अभय कुमार ने नामांकन वापस लिया है.

सीपीआई के महासचिव डी राजा के निर्देश पर नाम लिया वापस

इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू जिला सचिव रुचिर तिवारी ने बताया कि पार्टी के महासचिव डी राजा का कॉल राज्य महासचिव महेंद्र पाठक के पास आया था और नामांकन वापस लेने को कहा गया था. राज्य महासचिव द्वारा सूचित किए जाने के बाद प्रत्याशी अभय कुमार ने नामांकन वापस लिया है.

संयुक्त बयान जारी कर दी गई जानकारी

दरअसल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यपात सिंह, कृष्ण मुरारी दुबे, जिला सचिव रुचि कुमार तिवारी, राज्य कार्यकारणी सदस्य जितेंद्र सिंह, किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी, नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, नसीम राइन ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया है. जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी ने अभय कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था. अभय कुमार के नामांकन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भालचंद्र कांगो और राज्य सचिव महेंद्र पाठक भी मौजूद थे.

बैठक के बाद नामांकन वापस लेने पर बनी सहमति

जारी बयान में कहा गया कि बिहार और केंद्र के पार्टी पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई थी. बैठक में नामांकन वापस लेने की सहमति बनी. बैठक के बाद महासचिव डी राजा ने पलामू संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अभय कुमार को नामांकन वापस लेने का निर्देश दिया था. जारी बयान में कहा गया है कि चतरा लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन कुमार मैदान में हैं. पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 65 नामांकन, सर्वाधिक सिंहभूम में तो सबसे कम पलामू में हुआ नॉमिनेशन - Lok Sabha Election 2024

चौथे चरण के नामांकन में सिंहभूम सबसे आगे, पलामू सबसे पीछे, जानिए आयोग ने क्या कहा - Lok Sabha Election 2024

टॉप माओवादी रहे कामेश्वर बैठा ने किया नामांकन, सीपीआई से अभय भुइयां समेत तीन ने किया नामांकन - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.