झारखंड

jharkhand

केबीसी की हॉट सीट पर सरायकेला की अंकिता, दो महीने पहले मां को भी मिला था मौका

By

Published : Dec 2, 2022, 11:12 AM IST

सरायकेला की अंकिता आशी कौन बनेगा करोड़पति की प्रतिभागी बनकर लौटी (Seraikela Ankita Aashi contestant of KBC) हैं. शुक्रवार शाम उनके एपिसोड का प्रसारण होगा. केबीसी की हॉट सीट पर सरायकेला की अंकिता ने ईटीवी भारत से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ के साथ खेल को लेकर अपने अनुभव को साझा किया.

Seraikela Ankita Aashi contestant of KBC season 14
सरायकेला

सरायकेला: जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आइए आप और हम मिलकर खेलते हैं कौन बनेगा करोड़पति, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ये कहना है कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के 86वें एपिसोड में हॉट सीट पर बैठकर लौटी आदित्यपुर के सहारा गार्डेन सिटी की अंकिता आशी (Seraikela Ankita Aashi contestant of KBC) का. केबीसी के अंकिता का एपिसोड शुक्रवार शाम प्रसारित किया जाएगा. अंकिता के केबीसी में जाने को लेकर इलाके में खुशी का माहौल (Ankita Aashi contestant of KBC season 14) है.

इसे भी पढ़ें- KBC में भरतपुर की आयशा दिखाएंगी अपना दम, Fastest Finger First में मिली एंट्री

ईटीवी भारत की टीम के साथ अंकिता ने अपने अनुभव साझा किए. अंकिता ने बताया कि मैं और मां दोनों केबीसी के सीजन 14 के प्ले ऑल सीजन को प्रतिदिन 9 से 11 खेलती थीं. यह सोच नहीं था कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर केबीसी में खेल पाउंगी कि नहीं, लेकिन एक इस साल हर दिन 9 से 11 प्ले ऑल सीजन लगातार खेली. सितंबर में मां (ज्योति सिन्हा) केबीसी के लिए सेलेक्ट हुईं लेकिन फास्टेट फिंगर में वो पिछड़ गयीं. लेकिन ठीक दो माह बाद मुझे भी बुलावा आया और मुझे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका (KBC contestant Ankita Aashi in Seraikela) मिला. अंकिता ने कहा कि वहां काफी कुछ सीखने को मिला.

देखें पूरी खबर

अंकिता के पिता अनुप कुमार जमशेदपुर शहर के जानेमाने आर्किटेक्ट हैं. अंकिता ने इलेक्ट्रिकल से इंजीनियरिंग की है, वो आगे पीजी करेंगी. अमिताभ बच्चन के बारे में बताते हुए अंकिता ने कहा कि वो जैसे ऑन स्क्रीन हैं वैसे ही ऑफ स्क्रीन भी हैं. सदी के महानायक जब कहते हैं कि आइए खेलते हैं कौन बनेगा करोड़पति तो उस वक्त रोंगटे खड़े हो जाते हैं. शो के वक्त वो ऐसा महसूस कराते हैं कि प्रतिभागी की नर्वसनेस दूर हो जाती है, अमिताभ बच्चन काफी विनम्र हैं. अंकिता की मां ज्योति सिन्हा ने बताया कि जब वो सेट पर पहुंची तो अमिताभ बच्चन उन्हें पहचान लिया और कहा कि दो माह पहले भी आयीं थीं.


सितंबर में हुआ था अंकिता की मां का चयनः कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मां और बेटी दोनों वहां तक का सफर तय कर सके. लेकिन आदित्यपुर के सहारा गार्डेन सिटी के चीजबेरी के मकान संख्या 4503 के रहनेवाली ज्योति सिन्हा और उनकी पुत्री अंकिता दोनों दो माह के अंतराल में कौन बनेगा करोड़पति के सेट तक पहुंची हैं. हालांकि मां फास्टेस्ट फिंगर में पिछड़ गयी थीं लेकिन बेटी अंकिता को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details