झारखंड

jharkhand

सरायकेला: 4 दिन के अंदर तीन लोगों की मौत, अव्यवस्थित ट्रैफिक और नो पार्किंग समस्या से हो रहे रोड एक्सीडेंट

By

Published : Feb 20, 2020, 12:45 PM IST

सरायकेला के टाटा - कांड्रा मुख्य मार्ग पर लगातार भारी वाहनों के परिचालन और मुख्य सड़क पर पार्किंग अब धीरे-धीरे इस मार्ग के लिए नासूर साबित हो रहा है. मुख्य सड़क पर बड़े और भारी वाहनों के खड़े होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.

Road accident due to no parking problem in seraikela
प्रशासन तैनात

सरायकेला: जिले के टाटा- कांड्रा स्टेट हाईवे इन दिनों लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. खासकर इस सड़क पर बेतरतीब ढंग से भारी और बड़े वाहनों का परिचालन समेत नो पार्किंग आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है. सड़क मार्ग पर हो रहे सड़क दुर्घटना ने आम लोगों के साथ जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है.

देखें पूरी खबर

इस समस्या को लेकर सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने मुख्य सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में औचक निरीक्षण कर लोगों को चेतावनी दी है. इसके साथ ही इन्होंने मुख्य सड़क पर गाड़ी खड़ी नहीं करने की भी हिदायतें दी है. वहीं अब जिला प्रशासन के साथ पुलिस मिलकर सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाने को लेकर रणनीति भी तैयार कर रही है.

ये भी देखें-गोड्डा सदर अस्पताल को मिला कायाकल्प का प्रथम पुरस्कार, सम्मानित किए गए कर्मी

टोल टैक्स बचाने के लिए गुजरते हैं भारी वाहन इस सड़क मार्ग पर बड़े और भारी कमर्शियल वाहन टोल टैक्स बचाने और लंबी दूरी तय नहीं करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र के बीचो-बीच से वाहन का परिचालन करते हैं. नतीजतन आए दिन इस सड़क पर रोड एक्सीडेंट आम बात हो गई है. जहां बीते 4 दिन के अंदर तीन लोगों की मौत सिर्फ इस सड़क पर दुर्घटना के कारण हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details