ETV Bharat / state

गोड्डा सदर अस्पताल को मिला कायाकल्प का प्रथम पुरस्कार, सम्मानित किए गए कर्मी

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 9:52 AM IST

Godda Sadar Hospital
गोड्डा सदर अस्पताल

गोड्डा सदर अस्पताल को पूरे झारखंड में कायाकल्प अभियान का प्रथम स्थान मिला. इसे लेकर सदर अस्पताल के कर्मियों का सम्मान उपयुक्त द्वारा किया गया.

गोड्डा: सदर अस्पताल को बेहतर सेवा और स्वच्छता के लिए पूरे राज्य में कायाकल्प का प्रथम पुरस्कार मिला, जिसके लिए 50 लाख रुपए की राशि मिली. इसे लेकर सदर अस्पताल के कर्मियों को सम्मानित किया गया.

देखिए पूरी खबर

झारखंड सरकार द्वारा गोड्डा स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सेवा और स्वच्छता आदि के लिए कायाकल्प अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें वर्ष 2018-19 के कायाकल्प में प्रथम स्थान गोड्डा सदर को मिला. उपायुक्त ने गोड्डा सदर अस्पताल की सराहना करते हुए कहा कि ये सामूहिक प्रयास है, जिससे जरूरतमंदों को अच्छी सेवा मिल पाती है.

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार ने ट्रेजरी से भुगतान पर लगी रोक का फैसला लिया वापस, अपर सचिव ने जारी किया पत्र

वहीं, कहा कि ऐसे प्रयास लगातार जारी रहने चाहिए. वहीं सिविल सर्जन शिव कुमार मिश्र ने कहा कि ये सबके सामूहिक प्रयासों से संभव हो पाया है. इस पुरस्कार के तहत 50 लाख की सहायता राशि राज्य सरकार द्वारा मिली है, जिसमें 25 प्रतिशत कर्मियों के बीच बांटी जाएगी. वहीं, 75 प्रतिशत राशि अस्पताल की व्यवस्था पर खर्च होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.