झारखंड

jharkhand

शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा- मुगलों ने देश के मंदिरों को तोड़ मस्जिद बनाए, अब हो रहा है हिसाब

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 9:45 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 10:02 PM IST

Actor Mukesh Khanna arrived at Seraikela. प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश खन्ना सरायकेला पहुंचे. वो यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुगलों ने हमारा इतिहास बदलने की कोशिश की, अब हिसाब बराबर हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि सुपर हीरो शक्तिमान के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं.

Actor Mukesh Khanna arrived at Seraikela
Actor Mukesh Khanna arrived at Seraikela

मुकेश खन्ना, अभिनेता

सरायकेला: मुगल शासकों ने देश भर के एक-एक मंदिरों को तोड़ जबरन मस्जिद का निर्माण कराया है. लेकिन वर्तमान सरकार अब हिसाब- किताब बराबर कर रही है. मुगल शासकों ने जमीन से लेकर सड़कों के नाम बदल दिए, ऐसे में अब वापस वर्तमान सरकार के राज में इन्हें पहचान दिलाई जा रही है, जो काबिले तारीफ है. यह कहना है बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार शक्तिमान और भीष्म पितामह फेम मुकेश खन्ना का.

बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता मुकेश खन्ना मंगलवार को सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि सरकार ने मेहनत और पैसे खर्च कर भव्य विशाल राम मंदिर का निर्माण किया है, जिसकी भव्यता हमें जरूर देखनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शक्तिमान सुपर हीरो का क्रेज भले ही कम हुआ है, लेकिन शक्तिमान सुपर हीरो के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. शक्तिमान के सिद्धांत वही हैं, बदलते परिवेश में शक्तिमान के सामने विलेन भले बदल रहे हैं, लेकिन पंचतत्व से निर्मित, शक्तिमान सर्वव्यापी है. इस सुपर हीरो के सामने स्पाइडर-मैन, बैटमैन या हीमैन टिक नहीं सकता. आगे उन्होंने बताया कि शक्तिमान सुपर हीरो को जल्द ही दर्शक बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. शक्तिमान फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तीन पार्ट रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित होंगे.

अभिनेता मुकेश खन्ना ने स्कूली बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि वो मोबाइल की बनावटी दुनिया से बाहर निकले, वर्चुअल दुनिया बनावटी है. सोशल मीडिया पर बने फ्रेंड्स भी वर्चुअल ही हैं. असल मित्र हमारे बचपन के सहपाठी, पास -पड़ोस के मित्र ही हैं जो हमारे काम आएंगे. मोबाइल का उपयोग बच्चे सीमित करें, इसे अपने जीवन पर हावी न होने दें.

ये भी पढ़ेंः

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा, भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

Last Updated :Dec 19, 2023, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details