झारखंड

jharkhand

Blast in Sahibganj: अपराधियों ने बीच सड़क स्कॉर्पियो पर की बमबाजी, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 8:35 PM IST

साहिबगंज में एक गाड़ी पर अपराधियों ने बमबाजी की. इसमें गाड़ी में सवार पांच लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधी पूरी तरह से हथियार से लैस थे.

Blast in Sahibganj
गाड़ी पर अपराधियों ने बमबाजी की

बमबाजी के बाद एसपी ने किया घटना स्थल का दौरा

साहिबगंज: जिले में अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर बमबाजी की है, इसमें गाड़ी में बैठे पांच लोग लहूलुहान हो गए. वहीं गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ने किसी तरह सूझबूझ से गाड़ी को भगाया. हालांकि, अपराधियों ने बाइक से कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया. लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को पुलिस थाने में घुसा दिया. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना शुक्रवार राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 80 पर मसकलैया बस्ती के पास की है.

यह भी पढ़ें:Bombing in Dhanbad: अपराधियों ने होटल पर फेंके बम, दहशत फैलाने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, मसकलैया बस्ती के पास एनएच 80 पर बीच सड़क पर यह घटना घटी है. बम फटने से गाड़ी के अंदर बैठे लोग बुरी तरह से घायल हो गए. ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से वाहन को तेजी से घुमाते हुए राजमहल थाना में घुसा दिया. जहां राजमहल अनुमंडल पुलिस ने सभी घायलों को राजमहल अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें घायल दो लोग ड्राइवर सुभाष पासवान और घायल सुबेश मंडल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया है. घायलों में सुबेश मंडल कन्हैया स्थान के रहने वाले हैं.

घायल सुबेश मंडल ने पुलिस को बताया कि अपने घर से शाम को वे ड्राइवर के साथ अन्य साथियों को लेकर साहिबगंज जा रहे थे. लेकिन, इसी दौरान मसकलैया के पास बाइक पर चार से पांच अपराधी वाहन को रोककर बमबाजी करने लगे. वे लोग समझ नहीं पाए कि हो क्या रहा है. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. घटना के दौरान ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी को घुमाते हुए घायल अवस्था में ही थाना में घुसा दिया. जिससे उनकी जान बची.

एसपी ने दिया अपराधियों को पकड़ने का भरोसा:राजमहल थाना की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट चुकी है. एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जो भी अपराधी होंगे, वे पुलिस की गिरफ्त से दूर नहीं जा सकेंगे. बहुत जल्द सभी की गिरफ्तारी की जाएगी. बताते चलें कि इस बार साहिबगंज दौरे पर अवैध खनन से जुड़े केस की जांच करने पहुंची सीबीआई ने आरोप लगाने वाले विजय हांसदा की शिकायत पर सुबेश मंडल से पूछताछ की थी. हालांकि उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. मामला उद्भेदन के बाद राज पर से पर्दा उठ सकता है.

Last Updated : Sep 15, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details