झारखंड

jharkhand

विधायक ने जिला प्रशासन के खिलाफ दिया धरना, मिर्जा चौकी बॉर्डर पर टैक्स चोरी के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Feb 5, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 11:18 AM IST

Borio MLA protest in sahibganj
विधायक का विरोध प्रदर्शन

साहिबगंज में मिर्जाचौकी बॉर्डर पर जिला प्रशासन के खिलाफ बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने धरना प्रदर्शन किया. विधायक ने मिर्चा चौकी बॉर्डर पर टैक्स चोरी के विरोध में यह प्रदर्शन किया. फिलहाल विधायक को आश्वासन दिया गया है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी.

साहिबगंजः झारखंड और बिहार के मिर्जाचौकी बॉर्डर पर जिला प्रशासन के खिलाफ बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने धरना दिया. धरना हटाने के लिए और विधायक से बात करने देर रात सदर एसडीओ, एसडीएम, इंस्पेक्टर, डीएमओ पहुंचे. विधायक को किसी तरह मनाने का प्रयास किया गया और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

देखें पूरी खबर

बोरियो जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने मिर्जाचौकी बॉर्डर पर टैक्स चोरी के विरोध में गुरुवार को कार्यकर्ताओं के संग धरना दिया. दरअसल, सैकड़ों वाहनों को बिना चालान के अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराया जाता है जो बिहार और यूपी जाता है.

ये भी पढ़ें-दुमका रिंग रोड के किनारे है गहरा कुआं, बन सकता है बड़े हादसे की वजह!

बोरियो विधायक ने पुलिस प्रशासन सहित जिला खनन पदाधिकारी पर सीधा सवाल खड़ा किया कि सबकी मिलीभगत से बिना चालान के पत्थर, चिप्स लदे वाहन को पार कराया जाता है. राज्य सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि एक महीने में कितने वाहनों के ऊपर मामला दर्ज हुआ है यह बताया जाय, साथ ही सड़क पर खड़ी कितनी गाड़ियों के पास चालान है जांच कर बताया जाय.

Last Updated :Feb 5, 2021, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details