झारखंड

jharkhand

आसमान में बादल और रिमझिम फुहारे करेंगे झारखंड में नए साल 2024 का स्वागत, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 9:16 PM IST

Fog in Jharkhand. झारखंड में एक जनवरी की रात से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से पुर्वानुमान जारी किया गया है. साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है. इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Fog in Jharkhand
Fog in Jharkhand

मौसम की जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

रांची: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 01 जनवरी की रात से मौसम में बदलाव होगा. नए साल के पहले दिन की रात और 02 जनवरी की सुबह पलामू प्रमंडल और राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 03 और 04 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ अन्य जिलों तक फैल जाएगा. इस दौरान राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

डाल्टनगंज रहा सबसे ठंडा:मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के कार्यकारी निदेशक और मौसम पूर्वानुमानकर्ता अभिषेक आनंद के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में दर्ज किया गया है.

मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 02 से 04 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पिछले 24 घंटे में रांची का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस, बोकारो का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस, गिरिडीह का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस और गोड्डा का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

कोहरा को लेकर येलो अलर्ट:मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के कार्यकारी निदेशक ने एक वीडियो क्लिपिंग जारी कर कहा कि अगले तीन दिनों तक राज्य के कई इलाकों (खासकर जलस्रोतों, जंगलों और खुले स्थानों के आसपास) में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है. यह कोहरा रात और सुबह के समय बनता है, इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. अभिषेक आनंद ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ बहुत मजबूत नहीं है, इसलिए 1 जनवरी से 4 जनवरी के बीच हल्की बारिश की ही उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:बारिश के साथ होगा नए साल का स्वागत, झारखंड के कई जिलों में होगी हल्की बूंदा-बांदी

यह भी पढ़ें:झारखंड के लोगों को अगले सात दिनों तक कड़ाके की ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत, आसमान में बादल छाए रहने की संभावना

यह भी पढ़ें:कहीं यह ठंड आपके स्वास्थ्य पर ना पड़ जाए भारी, सुनिए क्या कहते हैं डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details