झारखंड

jharkhand

बारिश के साथ होगा नए साल का स्वागत, झारखंड के कई जिलों में होगी हल्की बूंदा-बांदी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 8:06 PM IST

Jharkhand weather report. झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना है. नए साल के स्वागत में बारिश की बूंदे पड़ने का अनुमान है. बारिश होने से तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी. जिसके बाद फिर से ठंड बढ़ जाएगी.

Jharkhand weather report
Jharkhand weather report

मौसम की जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद

रांची: नये साल 2024 का स्वागत झारखंड आसमान में छाये बादलों और शाम को कई इलाकों में बारिश के साथ करेगा. मौसम केंद्र, रांची ने अपने मौसम पूर्वानुमान में 01 जनवरी की शाम से आसमान में बादल छाये रहने की भविष्यवाणी की है. 01 जनवरी की रात और 02 जनवरी की सुबह को राज्य के पश्चिमी इलाकों जैसे पलामू, गोड्डा, गुमला और आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के कार्यकारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 03 और 04 जनवरी को राज्य के कई इलाकों में बादल छाये रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस अवधि के दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 05 जनवरी से मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम साफ होते ही प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

गोड्डा सबसे गर्म, गढ़वा सबसे ठंडा:मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिले में दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इस अवधि में सबसे कम तापमान गढ़वा में 10 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान रांची का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस, बोकारो का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस, देवघर का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस और रामगढ़ का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा. बादल छाये रहने के कारण राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 02 से 04 डिग्री सेल्सियस अधिक है और लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है. मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 05 जनवरी से राज्य में ठंड फिर बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details