झारखंड

jharkhand

बिहार की सियासी घमासान पर बोले पशुपति कुमार पारस, कहा- लोकसभा चुनाव से पहले टूट जायेगा महागठबंधन

By

Published : Jan 20, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 1:42 PM IST

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन टूट जाएगा और नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना भी सपना ही रह जाएगा.

Union Minister Pashupati Kumar Paras
बिहार की सियासी घमासान पर बोले पशुपति कुमार पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

रांचीःकेंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन टूट जाएगा और नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना बिखर जाएगा. उन्होंने राजद और जदयू के बीच मचे घमासान के पीछे की वजह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी बताया है. तेजस्वी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री. लेकिन तेजस्वी के लिए धर्मसंकट यह है कि एक ही गठबंधन में राहुल गांधी और नीतीश कुमार भी हैं.

यह भी पढ़ेंःRamgarh By Election: अब तक के उपचुनाव में नहीं हारी कांग्रेस, पार्टी के लिए जीत की राह आसान नहीं

रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार में एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार ने राजद के साथ महागठबंधन बनाकर सरकार बनाई तो उसी समय से हमलोग इस महागठबंधन को बेमेल गठबंधन कहा था. आज पांच-छह माह में ही महागठबंधन के भीतर जिस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं, उससे बिहार की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के विश्वास पर खड़ा नहीं उतर सके है. उन्होंने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन टूट जाएगी और नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना बिखर जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपीए में नीतीश कुमार, तेजस्वी और राहुल गांधी है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए कोई स्वीकार करेगा. स्थिति यह है कि गठबंधन के अंदर एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है. पशुपति कुमार पारस ने बिहार में चल रहे सियासी घमासान पर चुटकी लेते हुए कहा की सरकार बने हुए 5 महीने हुए हैं. इस पांच माह में 3 विकेट गिर चुके हैं और रन एक भी नहीं बना है.

उन्होंने शिक्षा मंत्री द्वारा दिए रामचरितमानस पर विवादास्पद बयान की आलोचना करते हुए कहा की बिहार के शिक्षा मंत्री को देश के संविधान, महाभारत और रामायण का ज्ञान नहीं है. ज्ञान होता तो इस तरह का बयान नहीं देते. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को एक क्षण भी पद पर नहीं रहना चाहिए. मुख्यमंत्री को तत्काल ऐसे शिक्षा मंत्री को पद से हटाना चाहिए.

चाचा भतीजे की लड़ाई में लोजपा को हुई भारी क्षति के बीच पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान को एनडीए में आने की सलाह दी है. झारखंड दौरे पर आए पशुपति कुमार पारस ने रांची में कहा कि व्यक्ति नहीं वक्त बलवान होता है और हम शुरू से ही चिराग पासवान को सलाह दे रहे थे कि वह एनडीए के साथ रहे. लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब दिखाकर अलग कर दिया गया था. आज भी मैं कह रहा हूं कि चिराग पासवान एनडीए के साथ आ जाए. पशुपति कुमार पारस ने दावा करते हुए कहा की 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में लड़ेंगे और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनेंगे.

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि जिस उम्मीद के साथ बिहार से अलग होकर वर्ष 2000 में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया. वह शुरुआत के दिनों में विकास के मार्ग पर जरूर चला. लेकिन वर्तमान में जो सरकार चल रही है, वह मेरी नजर में विकास के काम में सार्थक साबित नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भ्रष्टाचार के कारण झारखंड सुर्खियों में रहा और खान सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री को भी 6 घंटे तक पूछताछ के लिए खड़ा रहना पड़ा. इससे झारखंड की बदनामी हुई है.

Last Updated :Jan 20, 2023, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details