झारखंड

jharkhand

एसआई संध्या की मां की पुकार, बेटी लौट आओ, उठ जाओ न बेटी

By

Published : Jul 20, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 2:55 PM IST

एसआई संध्या को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनकी मां की चीत्कार से हर आंख नम हो गई.मां बार-बार कहती रही बेटी लौट आओ.

SI Sandhya murder
एसआई संध्या को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि

रांचीःसब इंस्पेक्टर संध्या की मौत ने न सिर्फ झारखंड पुलिस से एक तेजतर्रार अफसर को छीन लिया, बल्कि एक मां की तमाम सपनों को भी तोड़ दिया. रांची पुलिस लाइन में जब दिवंगत सब इंस्पेक्टर संध्या को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, उस दौरान संध्या की मां की चीत्कार सुनकर पूरी पुलिसलाइन को लोगों का ही कलेजा फटा जा रहा था. मां दहाड़ मार- मार कर रो रही थी और बार-बार यही कह रही थी बेटी वापस लौट आओ, उठ जाओ न बेटी.

एसआई संध्या को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें-MBA कर सब इंस्पेक्टर बनी थी संध्या टोपनो, पशु तस्करों ने ली जान

पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलिःमंगलवार सुबह पशु तस्करों ने झारखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर संध्या को रौंद दिया था. इसमें पुलिस की तेज तर्रार अफसर की मौत हो गई. मंगलवार को ही रांची के रिम्स अस्पताल में सब इंस्पेक्टर संध्या का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद श्रद्धांजलि देने के लिए संध्या का पार्थिव शरीर रांची स्थित पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस लाइन में रांची के सीनियर एसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी सहित तमाम डीएसपी, थानेदार संध्या को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. 2018 बैच के कई सब इंस्पेक्टर भी अपने साथी की मौत की बात सुनकर पुलिस पुलिस लाइन पहुंचे थे. सब ने नम आंखों से संध्या को अंतिम विदाई दी.

देखें पूरी खबर
मां की चीत्कार सुन दहले दिलः जैसे ही पुलिस लाइन में संध्या की मां ,बहन ,भाई और मौसी पहुंचे वैसे ही पूरे पुलिस लाइन का माहौल गमगीन हो गया. संध्या की मां की चीत्कार सुन थोड़ी देर के लिए हर पुलिसवाला की आंख में आंसू आ गए. रोते-रोते ही संध्या की मां ने पार्थिव शरीर को सेल्यूट कर अंतिम सलामी दी. इस दौरान वह लगातार बोले जा रही थी कि अब वह कैसे रहेगी बेटी, वापस लौट आओ. मौके पर मौजूद रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दिवंगत सब इंस्पेक्टर के परिवार का हौसला बढ़ाया. वहीं रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने परिवार को यह भरोसा दिलाया कि वह हमेशा उनके साथ हैं, कभी भी कोई तकलीफ हो या फिर किसी भी तरह की समस्या हो वह कभी भी उनकी मदद को तैयार हैं.
Last Updated : Jul 30, 2022, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details