झारखंड

jharkhand

TOP10@1PM: भूल गए लिफाफा में कुछ था: मुख्यमंत्री, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 29, 2022, 1:09 PM IST

TOP10@1PM: भूल गए लिफाफा में कुछ था:मुख्यमंत्री, झारखंड में नए डीजीपी के नामों पर शीघ्र होगा निर्णय, जुबली पार्क में वाहनों की नो एंट्री, लातेहार पुलिस ने 15 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट, लोहरदगा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, मधुबन में विधायक ने ग्रामीणों को कराया शांत....जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM में.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

  • भूल गए लिफाफा में कुछ था, गुनहगार है तो दें सजाः मुख्यमंत्री

राजभवन पहुंची चिट्ठी से संबंधित सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब थक गए और भूल गए की कुछ ऐसा भी था. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि महामहिम के पास पत्र आया भी था या नहीं. यह आज भी सस्पेंस बना हुआ है.

  • झारखंड में नए डीजीपी के नामों पर शीघ्र होगा निर्णय, 9 जनवरी को होगी यूपीएससी में बैठक

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा (Jharkhand DGP Neeraj Sinha) 11 फरवरी 2023 को सेवानिवृत हो रहे हैं. इससे पहले नये डीजीपी को लेकर पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

  • जमशेदपुरः जुबली पार्क में वाहनों की नो एंट्री, तीन दिनों तक नियम रहेगा लागू

जमशेदपुर के जुबली पार्क में नए साल की खुशियां मनाने वाले लोगों की भीड़ जुटती है. यह भीड़ 31 दिसंबर से ही लगनी शुरू हो जाती है. संभावित भीड़ को देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने जुबली पार्क में तीन दिनों तक वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी है. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.

  • लातेहार पुलिस ने 15 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट, किसान की तलाश कर रही पुलिस

लातेहार में अवैध अफीम की खेती (Illegal opium cultivation in Latehar) पर लगाम लाने को लेकर प्रशासन सख्त है. यही वजह है कि पुलिस ने 15 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को बर्बाद कर दिया है.

  • सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- व्यापारियों का नहीं, गरीब और बेसहारा लोगों का करते हैं प्रतिनिधित्व

महागठबंधन सरकार (Grand alliance government) के तीन साल पूरा होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ईडी देश में घूम घूम कर छापेमारी कर रही है. लेकिन कन्विक्शन रेट .5 प्रतिशत हैं. झारखंड में भी बड़ी संख्या में छापेमारी की. क्या मिला. कुछ मिला भी तो बीजेपी के लोगों के पास मिला, जिसे छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि व्यापारियों का नहीं, बल्कि गरीबों, मजदूरों और बेसहारा लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसी ईमानदारी से काम करें तो कोई गुरेज नहीं हैं. अन्यथा अपत्ति जाहिर करेंगे.

  • लोहरदगा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

लोहरदगा पुलिस गुरुवार की सुबह कोरगो में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने पहुंची. लेकिन नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में किसी नक्सली की मारे जाने की सूचना नहीं है. लेकिन दो नक्सलियों को गिरफ्तार (Two Maoists arrested in Lohardaga) किया गया है.

  • चुनौतियों के बावजूद लक्ष्य से नहीं डिगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

गुरुवार यानी 29 दिसंबर को हेमंत सरकार की तीन साल पूरे हो गए हैं. तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren ) ने कहा कि इस सरकार ने तीन साल भले ही पूरा किया है. लेकिन गोल्डन टाइम कोरोना संक्रमण के कारण बर्बाद हो गए. हालांकि, पिछले एक साल में जनहित में एक से बढ़कर एक निर्णय लिए और योजनायें बनाई.

  • Road Accident in Deoghar: सड़क हादसे में दो की मौत, एक युवती सहित तीन घायल

देवघर में सड़क दुर्घटना हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

  • आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़, आठ लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा हुआ. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के चंद्रबाबू सभा में पहुंचने के कारण वहां हाथापाई हुई. नहर में गिरने से आठ कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

  • मधुबन में विधायक ने ग्रामीणों को कराया शांत, संयम रखने की अपील

पारसनाथ पर्वत पर दर्शन करने जा रहे बच्चों के साथ दो जैन तीर्थयात्रियों ने दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद हंगामा हुआ तो शांत करने के लिए विधायक को आना (villagers calmed down after MLA explained) पड़ा. विधायक के समझाने और अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details