झारखंड

jharkhand

TOP10@9PM: 15 सूत्री कमिटी गठन पर सत्तारूढ़ दलों में तकरार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 10, 2022, 9:01 PM IST

हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस विधायक दल में फैसला, 15 सूत्री कमिटी गठन पर सत्तारूढ़ दलों में तकरार, जानिए क्या है वजह, विराट कोहली ने 3 साल बाद जड़ा शतक, तो पत्नी अनुष्का शर्मा ने ऐसे जताया प्यार अब ईडी के राडार पर पुलिस, आधा दर्जन अफसरों से पूछताछ की तैयारी, अब ईडी के राडार पर पुलिस, आधा दर्जन अफसरों से पूछताछ की तैयारी, चिंता की बात! कोरोनाकाल में झारखंड में समलैंगिकता की वजह से HIV संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9PM में.

Etv Bharat
Etv Bharat

  • हिमाचल प्रदेश के नए सीएम होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस विधायक दल में फैसला

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिमाचल प्रदेश के सीएम का नाम फाइनल हो चुका है. सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल का मुख्यमंत्री बनाया गया है.

  • 15 सूत्री कमिटी गठन पर सत्तारूढ़ दलों में तकरार, जानिए क्या है वजह

झारखंड सरकार 20 सूत्री निगरानी कमिटी (20 Sutri monitoring committee) अभी तक पूर्ण रुप से बना नहीं पाई है. आज भी रांची जिला का कमेटी नहीं बन पाया है. बावजूद इसके 15 सूत्री कमिटी (15 Sutri committee) बनाने के कवायद तेज हो गई है.

  • विराट कोहली ने 3 साल बाद जड़ा शतक, तो पत्नी अनुष्का शर्मा ने ऐसे जताया प्यार

विराट कोहली ने पूरे तीन साल बाद वनडे मैच में शतक जड़ा है. इस खुशी में स्टार क्रिकेटर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पति पर प्यार लुटाया है.

  • अब ईडी के राडार पर पुलिस, आधा दर्जन अफसरों से पूछताछ की तैयारी

आईएएस अफसर, राजनेता सहित झारखंड सरकार के कई विभागों के अफसरों के बाद अब पुलिस भी ईडी के रडार पर है. अवैध खनन के जरिए 1000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पुलिस महकमे के कई अधिकारी भी अब फंसते नजर आ रहे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी पुलिस अफसरों की संख्या भी बढ़ेगी, फिलहाल तो संथाल क्षेत्र के अधिकांश पुलिस अफसर ईडी के रडार पर हैं. (Many IPS on ED radar in Jharkhand)

  • अब ईडी के राडार पर पुलिस, आधा दर्जन अफसरों से पूछताछ की तैयारी

आईएएस अफसर, राजनेता सहित झारखंड सरकार के कई विभागों के अफसरों के बाद अब पुलिस भी ईडी के रडार पर है. अवैध खनन के जरिए 1000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पुलिस महकमे के कई अधिकारी भी अब फंसते नजर आ रहे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी पुलिस अफसरों की संख्या भी बढ़ेगी, फिलहाल तो संथाल क्षेत्र के अधिकांश पुलिस अफसर ईडी के रडार पर हैं. (Many IPS on ED radar in Jharkhand)

  • चिंता की बात! कोरोनाकाल में झारखंड में समलैंगिकता की वजह से HIV संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी

झारखंड में समलैंगिकता की वजह से एचआईवी तेजी से फैल रहा है (HIV infected increased Due to homosexuality). जानकारी के अभाव ने युवा इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टर्स का मानना है कि ऐसे युवाओं के कांउसिलिंग की जरूरत है.

  • गुमला में सड़क पर दो शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप

गुमला के बसिया थाना इलाके में कलिगा गांव की मुख्य सड़क पर दो युवकों के शव मिलने से हंगामा मच गया (Two Dead Bodies Found On Road In Gumla). ग्रामीणों को कहना है कि दोनों लोगों की हत्या हुई और साक्ष्य छिपाने के लिए इसे हादसे का रूप दिया गया.

  • पहली कक्षा का छात्र जगन्नाथ रोजाना पढ़ाता है संविधान का पाठ, प्रतिभा देख हर कोई हैरान

सरायकेला 6 साल के बच्चे जगन्नाथ महतो (Six Year Old Jagarnath Mahto of Saraikela) की प्रतिभा अद्भुत है. इसे देख कर कई लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर इतने छोटे बच्चे को संविधान की प्रस्तावना कंठस्थ कैसे है (Memorize Preamble of Constitution perfectly). जगन्नाथ की प्रतिभा का कायल शिक्षा सचिव और जिले के डीसी भी हैं.

  • छह वर्ष बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी गठित, जम्बोजेट कमिटी में 200 नेताओं को मिली जगह

छह साल बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी का गठन (Formation of Jharkhand Congress State Committee) हो गया है. प्रदेश कमिटी में 11 प्रदेश उपाध्यक्ष, 35 प्रदेश महासचिव, 82 प्रदेश सचिव बनाए गए हैं.

  • भारत जोड़ो यात्रा में घुसा पॉकेटमार, पुलिस के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक और चौंकने वाली घटना भी सामने आई. जहां सुबह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पैदल यात्रा कर रहे थे उसी दौरान पॉकेटमार ने दो लोगों के पर्स पर हाथ साफ कर दिया. फिर क्या था मंत्री के सामने ही पॉकेटमार की जमकर धुनाई हुई और लोग तमाशबीन बने देखते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details