झारखंड

jharkhand

TOP10@9PM: ईडी ने झारखंड में अवैध माइनिंग और वसूली रैकेट के कोड वर्ड किया डिकोड, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 22, 2022, 9:11 PM IST

ईडी ने झारखंड में अवैध माइनिंग और वसूली रैकेट के कोड वर्ड किया डिकोड, राज्यपाल का सीएम को सुझाव, राज्यपाल का सीएम को सुझाव, बच्चों के दिल की बीमारी का मुफ्त में इलाज हो सकता है संभव, एक अस्पताल का किया जिक्र, शहीदों और शूरवीरों को किया गया सम्मानित, आंखें हुई नम, रांची में सड़क हादसा के बाद हंगामा, पथराव के साथ आगजनी, लातेहार में थर्ड रेलवे लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों का हमला, कई वाहनों को जलाया....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat

  • Illegal mining in Jharkhand: ईडी ने झारखंड में अवैध माइनिंग और वसूली रैकेट के कोड वर्ड किया डिकोड

ईडी ने झारखंड में अवैध माइनिंग (Illegal mining in Jharkhand) और वसूली रैकेट के कोड वर्ड को डिकोड कर लिया है. ईडी ने अवैध माइनिंग घोटाले की जांच के दौरान सामने आई ऐसी कई जानकारियां राज्य सरकार को भेजी गई एक रिपोर्ट में साझा की है.

  • झारखंड विधानसभा स्थापना दिवसः शहीदों और शूरवीरों को किया गया सम्मानित, आंखें हुई नम

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly Foundation Day) के अवसर पर शहीदों को सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब एक शहीद की पत्नी के रोने की वजह से माहौल गमगीन हो गया. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो भी खुद को नहीं रोक पाए और उनकी आंखें छलक आईं.

  • रांची नगर निगम मेयर पद के आरक्षित होने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, जनहित याचिका दायर

रांची नगर निगम के मेयर का पद अनुसूचित जनजाति से हटाकर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है (Issue of reservation of post of Mayor of RMC in HC). इसके खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है.

राज्यपाल का सीएम को सुझाव, बच्चों के दिल की बीमारी का मुफ्त में इलाज हो सकता है संभव, एक अस्पताल का किया जिक्र

झारखंड में बच्चों के दिल के इलाज के लिए अस्पताल खुल सकता है (Hospital in Jharkhand to treat childrens heart ). इस अस्पताल में इलाज और दवाएं मुफ्त होंगी. इसके बारे में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चर्चा की है.

  • रांची में सड़क हादसा के बाद हंगामा, पथराव के साथ आगजनी

रांची में सड़क हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया. धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठिओ में सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीण राहगिरों के साथ मारपीट के साथ साथ वाहनों को क्षतिग्रस्त करने लगे.

  • लातेहार में थर्ड रेलवे लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों का हमला, कई वाहनों को जलाया

लातेहार में नक्सलियों ने तीसरी रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी मशीनों को जला दिया है (Naxalite attack in latehar). मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

  • झारखंड की फुटबॉलर अस्तम उरांव करती हैं मेसी और रोनाल्डो को फॉलो, ईटीवी भारत से खेल और व्यवस्था पर की बात

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाली अस्तम उरांव (Jharkhand footballer Astam Oraon) को झारखंड स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सम्मानित किया गया. गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गोररा टोली की रहने वाली अस्तम उरांव ने ईटीवी भारत को बताया कि फुटबॉल के क्षेत्र में और बड़ा मुकाम हासिल करना है.

  • Bhagwat Raut murder case: सात आरोपियों को आजीवन कारावास

दुमका का बहुचर्चित भाजपा नेता भागवत राउत हत्याकांड (Bhagwat Raut murder case) में कोर्ट ने सभी सात आरोपियों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा सुनाई है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई.

  • Encounter in Latehar: 20 घंटे बाद नक्सलियों के शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

लातेहार में पुलिस नक्सलियों के बीच मठभेड़ (Encounter between Police Naxalites in Latehar) के 20 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मंगलवार को रांची से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरी वैज्ञानिक तरीके से मृत नक्सलियों के शव का पंचनामा किया.

  • झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस: सदन की गरिमा पर राज्यपाल ने पढ़ाया नैतिकता का पाठ, जानिए झारखंड के राजनेताओं की प्रतिक्रिया

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने समारोह में बैठे लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए नैतिकता का पाठ पढ़ाया (Governor Ramesh bais taught lesson of morality). राज्यपाल के इस अपील पर विधायकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details