झारखंड

jharkhand

हेमंत सोरेन के लिए सोमवार को फैसले का दिन, खनन लीज आवंटन मामले सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

By

Published : Nov 6, 2022, 8:39 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी (sc verdict in hemant soren mining pil case). माना जा रहा है कि सोमवार को इस मामले पर कोर्ट फैसला सुना देगी.

sc verdict in hemant soren mining pil case
sc verdict in hemant soren mining pil case

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दायर स्पेशल लीव पिटिशन पर सोमवार को फैसला आ सकता है (sc verdict in hemant soren mining pil case). पूर्व में अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के उपरांत सुनवाई की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था. जिसका फैसला सोमवार को सुनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- याचिका की विश्वसनीयता पर करे विचार, हाई कोर्ट में 1 जून को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धुलिया की पीठ में हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा और शेल कंपनी के मामले पर सुनवाई हुई थी. सरकार की तरफ से पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने याचिका पर सवाल उठाते हुए कहा था कि झारखंड हाईकोर्ट में शिव शंकर शर्मा की तरफ से दो जनहित याचिका दायर की गयी हैं, जो भयादोहन के लिए किया गया है. याचिका संख्या 4290 ऑफ 2021 और 727 ऑफ 2022 मामला भी कुल मिला कर इसी तरह का है. यह पीआइएल एक्सटॉर्शन के लिए हुआ है.

वहीं, शिव शंकर शर्मा के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस की तरफ से 50 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किये जाने का हवाला भी कपिल सिब्बल ने दिया था. उन्होंने कई और जानकारियां भी कोर्ट को दी थी. बाद में कोर्ट ने कहा कि यह मामला गंभीर है. राज्य सरकार के द्वारा जनहित याचिका से जुड़े तमाम दस्तावेज अदालत में पेश किए गए. पीठ में याचिका दर्ज होने के पूर्व विभाग एवं संबंधित पार्टी को दी जाने वाली रीप्रेजेंटेशन कॉपी की भी दी गई. इस अवसर पर ईडी एवं भारत सरकार की ओर से सोलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया मौजूद रहे थे. इस मामले में सोमवार को फैसला आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details