झारखंड

jharkhand

Ranchi Crime News: स्नैचर्स का दुस्साहस, घर के बाहर महिला से झपट ली सोने की चेन

By

Published : Jul 26, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 2:36 PM IST

रांची में बुजुर्ग से छिनतई हुई है. अपराधियों ने बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीन ली. घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Snatching from elderly woman in Ranchi
Snatching from elderly woman in Ranchi

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी में स्नैचर्स एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. ताजा मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग का है, यहां एक बुजुर्ग महिला से उचक्कों ने सोसायटी के गेट पर ही सोने की चेन की छिनतई कर पुलिस को चुनौती दे डाली है. इससे पहले कार्रवाई करते हुए एक महीने के भीतर रांची पुलिस ने एक दर्जन के करीब स्नैचर्स को गिरफ्तार कर बहुत हद तक स्नैचिंग पर रोक लगाई थी. लेकिन एक बार स्नैचर्स एक्टिव हो गए हैं.

क्या है पूरा मामलाःरांची में एक बुजुर्ग महिला स्नैचर्स की शिकार हो गईं. वो भी तब जब महिला अपने पति के साथ अपने सोसायटी के गेट के अंदर प्रवेश करने वाली थी. महिला अपने गेट से मात्र पांच सेकेंड की दूरी पर थी तभी हेलमेट पहने हुए स्नैचर्स उनके पीछे दौड़ कर आता है और सोने की चेन झपट कर फरार हो जाता है. यह वारदात जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग स्थित ग्रीन गार्डन सोसायटी के बाहर की है. पूर्व मेकॉनकर्मी अपनी पत्नी के साथ अपनी सोसायटी की तरफ लौट रहे थे इसी दौरान हेलमेट पहने स्नैचर्स ने उनकी पत्नी के सोने की चेन छीन ली.

सीसीटीवी में कैद हुई घटनाःस्नैचर्स की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि दोनों बाइक सवार अपराधी पूर्व मेकॉनकर्मी और उनकी पत्नी का लगातार पीछा कर रहे थे, जिसकी भनक दोनों पति-पत्नी को नहीं लग पाई. दोनों बड़े आराम के साथ बिना किसी भय के अपने सोसायटी के अंदर जाने वाले थे कि बाइक सवार दो अपराधियों में से एक अपराधी तेजी के साथ महिला की तरफ पीछे से आता है और गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो जाता है. बुजुर्ग मेकॉन कर्मी हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को खदेड़ते भी हैं लेकिन वे उन्हें पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाते हैं. दरअसल एक अपराधी अपने बाइक को स्टार्ट कर के पहले से ही खड़ा था चेन छीनने के बाद दूसरा अपराधी स्टार्ट बाइक पर बैठ जाता है जिसके बाद दोनों फरार हो जाते हैं.

लिखित शिकायत का इंतजारःमामले में पूर्व में मेकॉनकर्मी के द्वारा अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है. हालांकि थाने में छिनतई की सूचना जरूर दी गई है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दंपती से छिनतई की वारदात हुई है. सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात भी कैद हुई है. पुलिस लाल टीशर्ट पहने अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. दोनों बुजुर्ग लिखित शिकायत दे रहे हैं जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Jul 26, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details