झारखंड

jharkhand

रांची में सीएम काफिले के लिए ट्रैफिक रोके जाने से बीमार युवक बेहोश, हंगामा के बाद महिला को हिरासत में लिया

By

Published : Mar 9, 2022, 11:01 PM IST

सीएम के काफिले के लिए रास्ता रोके जाने से बीमार युवक की तबीयत बुधवार को और बिगड़ गई और वह रांची के किशोरगंज चौक के पास रास्ते में ही बेहोश हो गया. इससे परिजनों ने हंगामा कर दिया. बाद में पहुंची पुलिस ने युवक के साथ जा रही महिला को हिरासत में ले लिया.

Sick youth unconscious due to traffic stop for CM convoy in Ranchi uproar
रांची में सीएम काफिले के लिए ट्रैफिक रोके जाने से बीमार युवक बेहोश

रांचीःरांची के किशोरगंज चौक के पास बुधवार देर शाम सीएम के काफिले के लिए रास्ता रोके जाने से एक युवक बेहोश हो गया. इससे सीएम का काफिला गुजरने के बाद जमकर हंगामा हुआ. स्थानीय लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझ गए. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को वहां से खदेड़ा.

ये भी पढ़ें-Pre-counting Analysis: अखिलेश की चुनौती, योगी की तैयारी, यूपी में अब किसकी बारी?

क्या है पूरा मामलाः बता दें किएक बीमार व्यक्ति को परिजन कहीं ले जा रहे थे. इस दौरान किशोरगंज चौक से सीएम का काफिला गुजरना था. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया था. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को उस मार्ग में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था. सीएम का आधा काफिला पार हो चुका था, कुछ गाड़ियां आने वाली थीं. इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेंडिंग नहीं हटाया.इस दौरान बीमार व्यक्ति बेहोश हो गया तो महिला सड़क पार करने लगी तो पुलिस ने रोक दिया. इससे युवक के साथ जा रही महिला मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उलझ गई. दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं और बकझक हो गई. दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई. बाद में महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और खूब हंगामा किया.

यह देखकर जाम में खड़े अन्य लोग भी महिला के समर्थन में हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना और सुखदेवनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. घटना की जानकारी ली जा रही है. इसके बाद दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

युवक के बीच सड़क बेहोश होने से शुरू हुआ हंगामाःमिली जानकारी के अनुसार बहुत देर तक ट्रैफिक रोके जाने की वजह से बीमार युवक मौके पर ही बेहोश हो गया था. इसी वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे.

किशोरगंज चौक पर पिछले साल रोका गया था सीएम का काफिलाःगौरतलब है कि पिछले साल किशोरगंज चौक पर ही सीएम के काफिले को रोक दिया गया था. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ था और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. सीएम के काफिले रोकने की वजह से कोतवाली और सुखदेव नगर थाना प्रभारी तक को हटा दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details