झारखंड

jharkhand

Ranchi News: बेतहाशा महंगाई के खिलाफ रांची की सड़क पर उतरेंगे राजद नेता और कार्यकर्ता, टमाटर और गैस सिलिंडर के साथ होगा प्रदर्शन

By

Published : Jul 12, 2023, 10:13 PM IST

राजद ने बेतहाशा महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके तहत कल राजद के नेता और कार्यकर्ता रांची की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने दी है.

RJD Protest In Ranchi
RJD Protest Against Exorbitant Price Rise

रांची:कमरतोड़ महंगाई और सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता रांची में सड़क पर उतरेंगे. जानकारी के अनुसार युवा राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता दोपहर बाद अल्बर्ट एक्का चौक पर महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड राजद के प्रधान महासचिव का सवाल- सहयोगी दल के नेता बताएं महागठबंधन में राजद के क्या हैं हक?

बढ़ती महंगाई से जनता परेशानः पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि आज राज्य की जनता बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. सब्जियों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. टमाटर 120 रुपए किलो बिक रहा है तो अदरख 400 रुपए किलो है. लहसुन के दाम भी 200 से 250 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. आटा और चावल के दाम पहले से बढ़े थे, अब दालों के दाम भी बढ़ गए हैं. जनता महंगाई से परेशान है और केंद्र की भाजपा सरकार और उनके मंत्री मौन हैं. भाजपा की सरकार को महंगाई के मुद्दे पर कुम्भकर्णी निंद्रा से जगाने के लिए 13 जुलाई को राजद रांची में विशाल प्रदर्शन करेगा.

नुक्कड़-नाटक के जरिए महंगाई की मार की जाएगी प्रदर्शितः वहीं झारखंड राज्य युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बेलगाम हुई हैं. इसलिए युवा राष्ट्रीय जनता दल को सड़क पर उतर कर भारतीय जनता पार्टी के गलत नीतियों का विरोध करना पड़ रहा है. रंजन कुमार ने कहा कि कल के प्रदर्शन में जहां नुक्कड़-नाटक के जरिए गरीबों पर पड़ रही महंगाई की मार का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं बढ़ती महंगाई के विरोध स्वरूप टमाटर, अदरख, लहसुन और अन्य महंगी सब्जियों के लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था प्रदर्शित की जाएगी.

गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ने से गरीब जनता परेशानः उन्होंने कहा कि गैस सिलिंडर के बढ़े दाम की वजह से उज्ज्वला योजना के लाभुक गैस भी नहीं भरवा पा रहे हैं. इसलिए प्रदर्शन के दौरान खाली गैस सिलिंडर लेकर भी राजद के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. युवा राजद नेता ने राजधानी वासियों से अपील की है कि महंगाई के मुद्दे पर वह स्वतः स्फूर्त राजद के इस आंदोलन से जुड़े हैं और केंद्र की गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ लामबंद हो. गौरतलब हो ही पिछले 15 दिनों से सब्जियों, दाल, चावल और मसालों के दाम में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी ने निम्न और मध्यमवर्ग परेशान है. जिसका विरोध कल राजद सड़क पर उतर कर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details