झारखंड

jharkhand

झामुमो विधायक के इस्तीफे से गरमाई झारखंड की सियासत! बीजेपी ने कहा- कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में हेमंत सोरेन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2024, 3:33 PM IST

JMM MLA Sarfaraz Ahmed resignation. गांडेय से झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद झारखंड की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गयी है. बीजेपी इसे सीएम हेमंत सोरेन का बैकअप प्लान बता रही है तो झामुमा का कहना है कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक है.

JMM MLA Sarfaraz Ahmed resignation
JMM MLA Sarfaraz Ahmed resignation

झामुमो विधायक के इस्तीफे पर नेताओं के बयान

रांची: गांडेय विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉ. सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद राज्य की सियासी गर्मी बढ़ गयी है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने संकेत दिया कि पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं ताकि अगर उनकी गिरफ्तारी हो तो वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकें.

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रहे सीपी सिंह ने कहा कि पूरी घटना यह बताती है कि डॉ. सरफराज अहमद का इस्तीफा भी एक राजनीतिक फैसला है. सीपी सिंह ने कहा कि सरफराज अहमद जैसे अनुभवी नेता के इस्तीफा देने का अब कोई मतलब नहीं है, अगर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और स्पीकर ने इसे स्वीकार कर लिया है तो साफ है कि यह मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण रणनीति का हिस्सा है.

झामुमो गांडेय को मान रही सुरक्षित सीट-सीपी सिंह:गांडेय विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉ. सरफराज अहमद के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपी सिंह ने कहा कि डॉ. सरफराज ने गांडेय विधानसभा सीट को सुरक्षित सीट मानकर इस्तीफा दिया है. सीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की जाति को लेकर विवाद है, ऐसी स्थिति में सामान्य सीट ''गांडेय'' सुरक्षित सीट मानी जायेगी.

झामुमो में सब ठीक है-मनोज पांडे:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन इंतजार करें. हालांकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी स्तर पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को गांडेय विधानसभा सीट से विधानसभा में भेजने की रणनीति बन सकती है, ताकि ईडी की पूछताछ के बाद अगर कोई गंभीर स्थिति उत्पन्न होती है तो कल्पना सोरेन को सत्ता की बागडोर सौंपने में ज्यादा दिक्कत ना हो. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सरफराज अहमद को 2024 में होने वाले राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर दिल्ली की राजनीति में शिफ्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:झामुमो में आंतरिक कलह, गांडेय विधायक सरफराज ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे इस्तीफा ! कल्पना सोरेन लड़ेंगी चुनाव !

यह भी पढ़ें:जानिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए कैसा रहेगा साल 2024, ज्योतिषी पीएन चौबे से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details