झारखंड

jharkhand

Ranchi Vegetable Price: राजधानी में ओलावृष्टि और बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, जानिए, बाजार भाव

By

Published : Apr 1, 2023, 12:55 PM IST

राजधानी रांची में बारिश से लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, किचन का जायका भी इससे बिगड़ने वाला है. क्योंकि इसका असर अब सब्जियों के उत्पादन और बिक्री पर पड़ रहा है. दुकानदारों ने बताया कि मांग के अनुरूप सप्लाई में कमी आ गई है. जिस वजह से कीमत में इजाफा होने की पूरी संभावना है.

Ranchi Vegetable Price
रांची में सब्जियों की कीमत

रांची:राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसका प्रभाव सब्जियों के दामों में भी दिखने वाला है. शुक्रवार (31 मार्च) की देर रात से शनिवार (1 अप्रैल) की अहले सुबह तक हुई ओलावृष्टि प्रभाव सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी की संभावना को बल दे रहा है. बारिश की वजह से सब्जियां की पैदावार को नुकसान पहुंचा है. इससे सब्जियों की कीमतों में इजाफा होने की पूरी संभावना दिख रही है.

ये भी पढ़ें:Ranchi Vegetable Price: सरहुल के मौके पर हरी सब्जियों के दाम बढ़े, फल भी आमलोगों की पहुंच से हो रहे दूर

क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता:सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बारिश की वजह से फसल के नष्ट से बाजार में सब्जियों की कमी आई है. दूसरी ओर त्योहारों की वजह लोगों की डिमांड बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सप्लाई कम और मांग ज्यादा होने से दाम बढ़ना स्वाभाविक है. बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से रांची सहित विभिन्न जिलों के कई एकड़ खेतों में उपज रहे तरबूज समेत कई तरह के फसल और सब्जियां बर्बाद हो चुकी है.

राजधानी में सब्जियों के दाम:

  1. परवल: 80 रुपये (रु)/किलो
  2. कटहल: 40 से 50 रु/किलो
  3. सहजन: 50 से 55 रु/किलो
  4. भिंडी: 65 से 70 रु/किलो
  5. कद्दू: 30 से 35 रु/किलो
  6. झींगी: 70 से 80 रु/किलो
  7. खीरा: 20 से 25 रु/किलो
  8. बैगन: 35 से 40 रु/किलो
  9. शिमला: 70 से 80 रु/किलो
  10. बंधा कोबी: 10 रु/किलो
  11. फूल कोबी: 30 रु/किलो
  12. मिर्च: 100 से 115 रु/किलो
  13. लहसून: 100 से 110 रु/किलो
  14. मूली: 40 रु/किलो
  15. टमाटर: 30 रु/किलो
  16. आलू: 20 से 25 रु/किलो
  17. तरबूज: 30 से 50 रु/किलो
  18. करेला: 60 रु/किलो
  19. गाजर: 40 रु/किलो

    फल का दाम:
    अनार: 220रु/किलो
    सेब: 250रु/किलो
    केला: 60रु/दर्जन
    डाभ: 40रु/पीस
    अंगूर: 80 से 100रु/किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details