झारखंड

jharkhand

रांची में चेन स्नैचिंग गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, कौन करेगा छिनतई और कौन बाजार में खपाएगा, सबका काम था फिक्स

By

Published : Aug 19, 2023, 12:04 PM IST

रांची पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. ये लोग पिछले कई दिनों से रांची में काफी सक्रिय थे.

chain snatching in ranchi
chain snatcher arrested in ranchi

रांची:पुलिस ने रांची में सक्रिय चेन स्नैचिंग गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से इनकी गिरफ्तारी हुई है. रांची के एसपी शुभांशु जैन के मुताबिक ये लोग रांची और आसपास के इलाके में 22 से अधिक छिनतई की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime News: स्नैचर्स का दुस्साहस, घर के बाहर महिला से झपट ली सोने की चेन

एसपी ने बताया कि चेन स्नैचिंग की हर वारदात में एक ही हुलिया और लाल रंग की TVS अपाची बाइक की तस्वीर बार-बार सामने आती थी. बाइक चलाने वाला हमेशा काले रंग का हेलमेट पहने रहता था. वहीं, पीछे बैठा शख्स टोपी में रहता था. यही टोपी वाला चेन स्नैचिंग करने में माहिर है. पलक झपकते ही किसी के गले से चेन झपट लेता था. छिनतई की चेन राजधानी रांची में ही ज्वेलरी दुकान के मालिक अजय वर्मा उर्फ अजय सोनी को बेच दिया जाता था. वह रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के रिवर साइड कालोनी में रहता है. वैसे वह रामगढ़ से सौदागर मुहल्ले का रहने वाला है. अजय के पास से करीब 14 ग्राम गला हुआ सोना मिला है. करीब बीस चेन औने-पौने दाम में उसे बेचा गया.


चोरी का माल खपाने में एक महिला का इस्तेमाल किया जाता था, ताकि किसी को शक न हो. वह खुद को लाचार और बेवश बताकर चोरी का गहना बेचा करती थी. नाक नक्श से सुंदर शबनम परवीण उर्फ जोया उर्फ चांदनी के बारे में पुलिस को बस एक क्लू मिला था. यह क्लू झपट्टामार गैंग के एक शातिर उचक्के ने दिया था.

चांदनी एक झटके में किसी को भी अपने झांसे में ले लेती थी. एक चेन खपाने पर स्नैचरों को 20 हजार रुपये कमीशन मिलता था. हाल में राजधानी रांची में चेन स्नैचिंग की कई वारदातें हुईं. सबसे ज्यादा वारदात अरगोड़ा, डोरंडा, जगन्नाथपुर और धुर्वा इलाके में हुई. इस बाइक और टोपी वाले को खोज निकालने के लिए हटिया डीएसपी राजा मित्रा की देखरेख में स्पेशल टीम बनाई गई.

गठित टीम ने अरगोड़ा थानेदार बृज कुमार की लीडरशिप में टेक्निकल सेल की मदद से झपट्टामार गिरोह के उच्चकों को धर दबोचा. टीम में पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार, एसआई अनिमेष शांतिकारी, आकाश कुमार, तजिलुल मन्नान मनौवर, अनुषेक कुमार, संतोष कुमार, आरक्षी लक्ष्मण यादव और ड्राइवर अंजु कुमार सिंह को शामिल किया गया. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद रांची में चेन स्नेचिंग में कहीं ना कहीं कमी आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details