झारखंड

jharkhand

झारखंड में बालू संकट से विकास कार्य ठप, भुखमरी से मर रहे मजदूर: संजीव विजयवर्गीय

By

Published : Jun 1, 2022, 8:50 AM IST

झारखंड के अन्य जिलों की तरह राजधानी रांची में बालू संकट को देखते हुए रांची नगर निगम के उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय ने राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जनता की समस्याओं को गिनाया और कहा कि बालू के अभाव में पूरे प्रदेश का विकास कार्य ठप हो गया है. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

Deputy Mayor Sanjeev Vijayvargiya
Deputy Mayor Sanjeev Vijayvargiya

रांची:झारखंड के अन्य जिलों की तरह राजधानी रांची में भी कई महीने से बालू संकट देखने को मिल रहा है. इसे लेकर रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय ने राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई महीने से पूरे झारखंड में बालू सप्लाई की समस्या गंभीर होती जा रही है. पूरे प्रदेश में आम जनता का बुरा हाल है. सही समय पर बालू की सप्लाई नहीं होने से कई महत्वपूर्ण निजी और सरकारी कार्य रुक गये हैं और पूरे प्रदेश का विकास कार्य ठप हो गया है.

इसे भी पढ़ें:देवघर में धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध खनन, प्रशासन को नहीं है सुध

गिनाई जन समस्याएं: नगर निगम के उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय (Deputy Mayor Sanjeev Vijayvargiya) ने कहा कि आम नागरिक जिनका रोजगार इससे संबंधित है, उनका रोजगार छिन गया है, उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. बालू की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि आज सोना मिल जाएगा लोकिन, बालू नहीं मिलेगा. कुली, रेजा का काम करने वाले जितने भी हमारे दिहाड़ी मजदूर भाई-बहन हैं, वे सभी काम नहीं मिलने के कारण बेरोजगार हो गए हैं, जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मध्यम वर्गीय परिवार जो बारिश से पहले अपना मकान निर्माण पूरा करना चाह रहे हैं वो भी इस समस्या से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जो दिखाता है कि बालू संकट के कारण पूरे प्रदेश की जनता के सामने भयावह स्थिति है.

विकास कार्य हुए बाधित: डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य बाधित हो गये हैं. सिर्फ रांची नगर निगम का लगभग 200 करोड़ रूपए से अधिक का बालू लंबित है, बालू के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य भी रुक गया है. साथ ही साथ सिवरेज का कार्य 9 वार्डों में और हर घर नल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य भी थम गया है. जिससे कई विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं.

राज्य सरकार से आग्रह:उप-महापौर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बारिश का समय आने वाला है, समय पर बालू की सप्लाई नहीं होने पर सभी निजी और सरकारी कार्य रुक जाएंगे. पूरे प्रदेश में आम जनता के लिए होने वाले सभी जन कल्याण कार्य को समय पर धरातल पर उतारना मुश्किल हो जायेगा. इसी कड़ी में उप-महपौर ने झारखंड सरकार से अपील की कि बालू के संकट को गंभीरता से विचार कर जनता की भलाई के लिए बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details