देवघर में धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध खनन, प्रशासन को नहीं है सुध

author img

By

Published : May 25, 2022, 1:27 PM IST

Updated : May 26, 2022, 2:07 PM IST

Illegal sand transportation in Deoghar

अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद भी देवघर में बालू का अवैध खनन जारी है. प्रशासन के आंखों के सामने माफिया अवैध बालू का परिवहन माफिया करते हैं लेकिन अधिकारियों को यह नजर नहीं आता.

देवघर: अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बावजूद देवघर में बालू की अवैध ढुलाई जारी है. अवैध बालू ढुलाई कर खनन माफिया प्राकृतिक संपदा का दोहन कर मालामाल हो रहे हैं और प्रशासन उस पर अंकुश लगाने में लगातार नाकाम साबित हो रही है. मामले में देवघर जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि जहां भी मामला संज्ञान में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: इलीगल माइनिंग पर सीएम हेमंत सोरेन सख्त, कहा- अधिकारी अवैध खनन रोकें या कार्रवाई का सामना करें

सीएम ने दिया था यह निर्देश: बता दें, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अवैध खनन को लेकर बैठक में सभी जिले के अधिकारियों से कहा था कि राज्य में अवैध खनन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा और यदि कहीं भी अवैध खनन हुआ, तो जिला अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री के इस निर्देश का शायद देवघर के आला अधिकारियों पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा. यहां अब भी धड़ल्ले से अवैध खनन का खेल जारी है.

देखें पूरी खबर

पुलिस प्रशासन के सामने से गुजरते हैं बालू माफिया: जिला के अजय नदी से अवैध बालू खनन धड़ल्ले से हो रहा है. रात का सन्नाटा हो या दिन का उजाला खनन माफिया के आदमी बेखौफ तरीके से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं. नदी के पास कई ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली आते हैं. इसके बाद बालू लोड करके चले जाते हैं. इस मनमानी पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है. देवघर पुलिस का रवैया इस मामले में सवालों के घेरे में हैं. बालू ढुलाई के बाद जसीडीह थाना क्षेत्र के सामने से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक गुजरते हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है. गस्ती दल में तैनात पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं करती. बालू माफियाओं ने जसीडीह थाना क्षेत्र के कई जंगलो में अवैध रूप से बालू जमा किया है जो सरकारी नियमों के विरुद्ध है. फिर भी देवघर जिला प्रशासन इसकी सुध तक नहीं ले रही है.

Last Updated :May 26, 2022, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.