झारखंड

jharkhand

DC ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

By

Published : Dec 6, 2019, 10:54 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को होना है. इसी सिलसिले में जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्लस्टर सेंटर का जायजा लिया.

रांचीः उपायुक्त ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
राय महिमापत रे

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए शनिवार को मतदान किया जाना है. इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने एसएसपी अनीश गुप्ता और एसडीओ बुंडू उत्कर्ष गुप्ता के साथ तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्लस्टर सेंटर का औचक निरीक्षण किया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम वीपी सिंह की राह पर चले सरयू राय, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कर रहे सीएम की घेराबंदी

दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न कलस्टरों पर हॉल्ट कर रहे मतदानकर्मियों से मिलकर क्लस्टर पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जायजा लिया है. इसके अलावा उपायूक्त ने मतदानकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान एक क्लस्टर सेंटर पर खराब लाइट व्यवस्था को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई कर लाइट की उत्तम व्यवस्था कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही मतदानकर्मियों से पूरी निष्ठा से मतदान कार्य को संपन्न कराने को कहा है.

Intro:रांची.झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान तमाड़ और मांडर विधान सभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान किया जाना है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने एसएसपी अनीश गुप्ता और एसडीओ बुंडू उत्कर्ष गुप्ता ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्लस्टर सेंटर का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।




Body:दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर उपायुक्त रांची ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न कलस्टरों पर हॉल्ट कर रहे मतदानकर्मियों से मिलकर क्लस्टर पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जायजा लिया है। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान एक क्लस्टर सेंटर पर खराब लाइट व्यवस्था को लेकर उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई कर लाइट की उत्तम व्यवस्था कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदानकर्मियों से पूरी निष्ठा से मतदान कार्य को संपन्न कराने को कहा है।

Conclusion:वंही एसएसपी अनीश गुप्ता ने अलग-अलग क्लस्टर पर हाल्ट कर रहे सुरक्षाकर्मियों से शनिवार को मतदान के दिन बरते जाने वाले विभिन्न बारीक विषयों पर और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए जरूरी निर्देश दिए है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details