झारखंड

jharkhand

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी का रांची दौरा, राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम, जानिए पूरा कार्यक्रम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2023, 1:18 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को रांची पहुंच रहे हैं. बुधवार को बिरसा मुंडा की जयंती पर खूंटी में उनके गांव में पीएम का कार्यक्रम है. कब रांची पहुंचेंगे और कहां ठहरेंगे इस खबर में जानिए सबकुछ.

PM Modi Jharkhand tour
PM Modi Jharkhand tour

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को रांची आ रहे हैं. राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. उनके स्वागत की तैयारी जोर शोर से चल रही है. पीएम मोदी मध्य प्रदेश के इंदौर से शाम के वक्त उड़ान भरेंगे. ईटीवी भारत को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनका विमान रात 9 बजे के करीब रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा, 14 नवंबर की शाम पहुंचेंगे रांची, जोर-शोर से चल रही है स्वागत की तैयारी

एयरपोर्ट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनका स्वागत करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए भाजपा के कुछ नेता भी एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम मोदी का काफिला सीधे राजभवन के लिए रवाना हो जाएगा. एयरपोर्ट से राजभवन के बीच चप्पे-चप्पे पर पुलिस और विशेष फोर्स को तैयार किया जा रहा है. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट से राजभवन के बीच सभी चौक-चौराहों और कनेक्टिंग सड़कों पर बैरिकेडिंग की जा रही है. माना जा रहा है कि पीएम के स्वागत के लिए बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक तक भाजपा के कार्यकर्ता खड़े रहेंगे. अभी तक की जानकारी के मुताबिक पीएम के रोड शो का कोई कार्यक्रम नहीं है. संभव है कि राजभवन जाते वक्त वह गाड़ी के भीतर से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार करें.

15 नवंबर को सुबह 9 बजे के बाद पीएम मोदी पुराना जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा म्यूजियम जाएंगे और उसका अवलोकन करेंगे. यहां वह करीब 20 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. एयरपोर्ट पहुंचते ही हेलीकॉप्टर से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी स्थित उलीहातू के लिए रवाना होंगे.

आपको बता दें कि पीएम के झारखंड दौरे से भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. उनके स्वागत के लिए पार्टी स्तर पर विशेष तैयारी की जा रही है. शहर के सभी चौक चौराहों पर उनके होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पीएम के दौरे से जुड़ा मिनट टू मिनट कार्यक्रम फिलहाल अस्थायी है. इसमें अंतिम समय में कुछ बदलाव भी हो सकता है. फिलहाल, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है. एनएसजी की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथों में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details