झारखंड

jharkhand

चुनाव आयोग की बैठक में बीजेपी छोड़कर सभी पार्टी के प्रतिनिधि रहे नदारद, नए मतदाताओं को जोड़ने की तैयारी

By

Published : Nov 13, 2020, 7:43 PM IST

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने, हटाने का एक कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयार किया गया है. इसे लेकर राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था, लेकिन रांची में निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में केवल बीजेपी को छोड़कर कोई भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे.

Only BJP representatives reached EC meeting in ranchi
चुनाव आयोग की बैठक

रांची: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देशभर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने, हटाने का एक बृहद प्रोग्राम तैयार किया गया है. इसे लेकर शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक राजनीतिक पार्टियों के लिए कितना अहम था. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी के तरफ से सुधीर श्रीवास्तव को छोड़कर किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए.

बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के सभी मान्यता प्राप्त 11 राष्ट्रीय और राज्य के राजनीतिक दलों को कई बार चुनाव आयोग से पत्र भेजा गया था. मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 को लेकर बैठक होनी थी. बीजेपी चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के समय मतदाताओं से केवल मत लेने में जुटी रहती है, आम जनता में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता या हमारे युवा वर्ग जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर लिए हों उनका नाम मतदाता सूची में कैसे जुड़े उसकी चिंता दूसरे राजनीतिक दलों को नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने राज्य में रहने वालों खासकर ग्रामीण और युवा वर्ग का नाम मतदाता सूची में कैसे जुड़े, इसके लिए चिंता करती है और व्यपाक कार्यक्रम भी चलाती है.

इसे भी पढे़ं:-रामगढ़ और देवघर डीसी पर चलेगा सदन की अवमानना का मामला! शो कॉज जारी


1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूरे होने वाले नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के बाद यह कार्यक्रम 2019 में चुनाव के चलते नहीं हुआ था. अब दो साल बाद यह व्यापक कार्यक्रम हो रहा है. 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बाद 15 जनवरी 2021 को अंतिम रूप से मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details