ETV Bharat / city

रामगढ़ और देवघर डीसी पर चलेगा सदन की अवमानना का मामला! शो कॉज जारी

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 8:57 AM IST

झारखंड विधानसभा की कमेटी ने देवघर और रामगढ़ के डीसी को शो कॉज जारी किया है. शो कॉज के जरिए कमेटी ने दोनों उपायुक्तों से यह पूछा है कि क्यों न सदन की अवमानना का मामला समझते हुए आप दोनों पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जाए.

Show cause notice to Ramgarh and Deoghar DC
झारखंड विधानसभा

रांची: झारखंड विधानसभा की कमेटी ने देवघर और रामगढ़ के डीसी को शो कॉज जारी किया है. दोनों उपायुक्तों से निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन कमेटी को जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई. कमेटी के लगातार तीसरी बैठक में जब दोनों जिलों के उपायुक्त नहीं पहुंचे तब शो कॉज जारी करने का फैसला लिया गया.

शो कॉज के जरिए कमेटी ने दोनों उपायुक्तों से यह भी पूछा है कि क्यों न सदन की अवमानना का मामला समझते हुए आप दोनों पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जाए. कमेटी इस बात पर भी नाराज थी कि अगर उपायुक्त किसी जरूरी काम में व्यस्त थे तो अपने प्रतिनिधि को भी भेज सकते थे. देवघर डीसी से कमेटी ने पंचायत में शौचालय निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच कर रिपोर्ट मांगी थी, जबकि रामगढ़ डीसी से मांडू के पास टाटीझरिया स्थित पर्यटक स्थल में हुए निर्माण कार्य पर प्रतिवेदन देने को कहा था.

ये भी पढ़ें: बीआईटी मेसरा के विद्यार्थियों ने बनाया कूलिंग हेलमेट, सरकार से मांगी गई मदद

इन दोनों मामलों में मुख्य सचिव ने भी कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दोनों उपायुक्तों को दिया था. खास बात है कि दोनों उपायुक्तों ने मुख्य सचिव के आदेश को भी नजरअंदाज किया. भवन निर्माण विभाग से जुड़े मामले की जांच के दौरान विभागीय सचिव सुनील कुमार भी उपस्थित नहीं हुए इसको लेकर भी कमेटी ने नाराजगी जाहिर की. कमेटी के संयोजक दीपक बिरुआ ने बताया कि 4 नवंबर को बैठक हुई थी, उसमें विभागीय सचिव नहीं आए और अपने संयुक्त सचिव को भेज दिया. प्राक्कलन समिति की बैठक में विधायक और कमेटी के सदस्य बैजनाथ राम, नारायण दास और डॉक्टर लंबोदर महतो शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.