झारखंड

jharkhand

गोंदलीपोखर में एक बिजली मिस्त्री की करंट से मौत, खंभे पर चढ़कर कर रहा था कनेक्शन

By

Published : Oct 2, 2020, 10:03 PM IST

रांची के गोंदलीपोखर में बिजली की व्यवस्था को बहाल करने के लिए लगातार काम चल रहा है. बिजली के खंभे पर चढ़कर एक मिस्त्री कनेक्शन का काम कर रहा था. इसी दौरान वह बगल से गुजरे एक तार की चपेट में आ गया, जिसके करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई.

one-electrician-died-due-to-electric-shock-in-gondlipokhar-at-ranchi
मिस्त्री की करंट से मौत

रांची: जिले के गोंदलीपोखर में एक बिजली मिस्त्री की बिजली के खंभे में लटककर मौत हो गई. मृतक जीओ फाइबर का ठेका मिस्त्री बताया जा रहा है. जिओ फाइबर कंपनी ने बिजली और टावर का काम ठेका पर लिया है. लॉकडाउन के बाद से अब ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और टावर का काम युद्ध स्तर पर जारी है. पिछले चार-पांच महीनों से यह काम बंद पड़ा हुआ था.

इसे भी पढे़ं:- तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, मातम में पूरा गांव

जानकारी के अनुसार युवक बिजली के खंभे पर कनेक्शन का काम कर रहा था. इसी दौरान बिजली का करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जहां बिजली का काम चल रहा था उसके बगल से एक और बिजली का तार गुजरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोग और जिला प्रशासन की मदद से बिजली मिस्त्री के शव को नीचे उतारा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details