झारखंड

jharkhand

मधुपुर उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी का समर्थन करेंगे वामदल, बोले- भाजपा की करारी हार तय

By

Published : Apr 3, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 5:04 PM IST

मधुपुर उपचुनाव में वामदलों ने झामुमो प्रत्याशी हफिजुल हसन अंसारी के समर्थन देने की घोषणा की है. शनिवार को वामदलों ने संयुक्त रूप से सीपीआईएम कार्यालय में समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा की करारी हार तय हैं.

रांची
झामुमो प्रत्याशी हाफिजुल हसन अंसारी के समर्थन देने की घोषणा करते वामदल

रांची:मधुपुर उपचुनाव में वामदलों ने झामुमो प्रत्याशी हफिजुल हसन अंसारी को समर्थन देने की घोषणा की है. शनिवार को वामदलों ने संयुक्त रूप से सीपीआईएम कार्यालय में समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन मुद्दों पर कहीं से भी गंभीर नहीं है. वामदलों ने यह निर्णय लिया है कि मधुपुर उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे और भाजपा को हराएंगे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःमधुपुर उपचुनावः महागठबंधन का नया नारा- 'न बहेगी गंगा और न खिलेंगे फूल, चुनाव जीतेगा हफीजुल'

माले नेता जनार्दन प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद उपचुनाव जीतने का दावा करते हुए झारखंड में सरकार बनाने की बात कहीं थी, उनका यह बयान दर्शाता है कि भाजपा सिर्फ सत्ता प्रेम रखना चाहती है. भाजपा जनता की समस्याओं का समाधान करना नहीं चाहती है.

उपचुनाव में भाजपा की होगी करारी हार

सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता प्रकाश विप्लव ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी को दुमका और बेरमो में मुंह की खानी पड़ी थी, उसी तरह मधुपुर उपचुनाव में भी करारी हार मिलेगी.

बेरोजगारी की दंश झेलने को मजबूर हैं युवा

वाम दल के नेता अजय सिंह और सुशांत मुखर्जी ने कहा कि भाजपा की कार्पोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ देश के किसान अभूतपूर्व आंदोलन चला रहे हैं. देश के मजदूर निजीकरण और राष्ट्रीय संपदा को बेचे जाने के खिलाफ संघर्ष कर रहा हैं. युवा बेरोजगारी की दंश झेलने को मूजबूर हैं, लेकिन भाजपा और मोदी की सरकार इन मुद्दों को अनदेखी कर लोकतंत्र को तबाह करने पर तुली हैं.

Last Updated : Apr 3, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details